in

रेवाड़ी में कंटेनर से टकराकर गिरा पीपल का पेड़: बाल बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर, अचानक हुआ धमाका – Rewari News Latest Haryana News

रेवाड़ी में कंटेनर से टकराकर गिरा पीपल का पेड़:  बाल बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर, अचानक हुआ धमाका – Rewari News Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी शहर के बावल रोड पर कंटेनर पर पड़ा पीपल का पेड़।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर के बावल रोड महाराणा प्रताप चौक पर आज एक कंटेनर पर वर्षों पुराना पीपल का पेड़ कंटेनर की ऊंचाई ज्यादा होने से टकराकर गिर गया। पेड़ गिरने से कंटेनर के केबिन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर जाम लग गया, लेकिन ज

.

डाला टूटकर कंटेनर के केबिन पर गिरा

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से चलकर रोहतक की तरफ बावल रोड होकर जा रहा कंटेनर महाराणा प्रताप चौक के निकट एक पीपल के पेड़ से टच हो गया, पीपल का पेड़ कंटेनर के ऊपर के हिस्से पर भीड़ गया। जिसके बाद पीपल का डाला टूटकर कंटेनर के अगले हिस्से केबिन पर जा गिरा और अचानक धमाका हुआ। कंटेनर में कैंटर चालक और कंडक्टर दोनों थे। दोनों ही बाल बाल बच गए, आस पास के लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

शहर से निकलते है ज्यादा ऊंचाई वाले कंटेनर

आस पास के लोगों ने बताया है कि कंटेनर की ऊंचाई ज्यादा थी। जिसकी वजह से पीपल का पेड़ गिर गया। शहर से ज्यादा ऊंचाई वाले कंटेनर होकर निकलते हैं। यह भी एक बड़ी गंभीर समस्या है, कही इस तरह का एक बड़ा हादसा न हो जाए, लेकिन कंटेनर सड़कों के बीच में खड़ा है और जाम की स्थिति बनी हुई है। अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा इस कंटेनर को रास्ते से नहीं हटवाया गया है।

[ad_2]

Source link

भिवानी में बढ़ती जा रही पेयजल की समस्या:  कई कालोनियों में गंदे पानी की हो रही सप्लाई – Bhiwani News Latest Haryana News

भिवानी में बढ़ती जा रही पेयजल की समस्या: कई कालोनियों में गंदे पानी की हो रही सप्लाई – Bhiwani News Latest Haryana News

Bangladesh Violence: हिंदू महिलाओं पर अत्याचार देख बौखलाईं रश्मि देसाई, की राक्षस-भगवान से तुलना Latest Entertainment News

Bangladesh Violence: हिंदू महिलाओं पर अत्याचार देख बौखलाईं रश्मि देसाई, की राक्षस-भगवान से तुलना Latest Entertainment News