[ad_1]
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने राज्य कमेटी के आह्वान पर सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र दहिया के माध्यम से लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान बिरेंद्र सिंह यादव एवं जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के ऊपर आए दिन नए फरमान थोपने का काम किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में हर कर्मचारी की लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी के फरमान जारी किए गए। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है।
कार्यक्रम में पहुंचे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार निरंतर बहुउद्देश्यीय वर्ग के कर्मचारियों पर अनेकों तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बिना किसी संसाधन व प्रशिक्षण के ऑनलाइन कार्य करने का दबाव बना रही है, जिससे कर्मचारियों के न केवल शोषण के चलते मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है बल्कि आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। अब उससे भी बढ़ कर कर्मचारी को लोकेशन आधारित हाजिरी मांग कर उनकी निजता पर हमला किया है। अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से इस प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की अपील की है।
[ad_2]
रेवाड़ी: बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी व्यवस्था के विरोध में सौंपा ज्ञापन