{“_id”:”691c5cf9a0a315d94f0073ea”,”slug”:”video-illegal-encroachment-removed-from-panchayat-land-2025-11-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी: पंचायती जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव सांजरपुर में प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायती जमीन पर किए गए अवैध अस्थायी कब्जों को हटवा दिया। लंबे समय से चली आ रही शिकायतों के बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई।
गांव के सरपंच रामकिशोर ने बताया कि कुछ लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। उन्होंने वहां ईंधन का सामान रखना और पशु बांधना भी शुरू कर दिया था, जिससे गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। सरपंच ने बताया कि पंचायत द्वारा दो महीने पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी किसी ने जमीन खाली नहीं की। सरपंच ने बताया कि गांव में विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए जमीन का खाली होना जरूरी था। अतिक्रमण हटते ही पंचायत ने राहत की सांस ली है और अब जमीन का उपयोग विकास योजनाओं के लिए किया जा सकेगा। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट दलबीर सिंह मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव वासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गांव में विकास को नई गति मिलेगी और अवैध कब्जों पर रोक लगेगी
[ad_2]
रेवाड़ी: पंचायती जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण