{“_id”:”68f765e979f51550080d53f6″,”slug”:”video-unidentified-youth-body-found-in-under-construction-house-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी: निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बावल कस्बे के वॉर्ड नंबर 13 में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब संत कबीरदास कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में अज्ञात युवक का शव मिला। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक राजबीर ने बताया कि उसके घर में निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन दीपावली के दिन मिस्त्री और मजदूर छुट्टी पर थे। सोमवार को जब वह दीपक जलाने के लिए निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा, तो उसने देखा कि एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। यह देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बावल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की आयु करीब 40 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
रेवाड़ी: निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस