{“_id”:”68f3895dfa1367fa7a0d0da6″,”slug”:”video-problems-due-to-lack-of-electricity-in-the-hospital-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी: नागरिक अस्पताल में 12 घंटे तक बिजली न होने से काम प्रभावित, मरीज और स्टाफ परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में शनिवार को 12 घंटे से बिजली न होने के कारण मरीजों और स्टाफ को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रात करीब ढाई बजे बिजली उपक्रमों में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। इसके चलते अस्पताल की अधिकांश सेवाएं बाधित हो गईं और ओपीडी सहित अन्य विभाग प्रभावित रहे। अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई डॉक्टरों को टॉर्च और मोबाइल की लाइट पर ही मरीजों का इलाज करना पड़ा। अस्पताल के वार्ड और आईसीयू में भी बिजली की कमी के कारण उपकरणों के संचालन में समस्या आई। मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
बिजली न होने की वजह से काफी इंतजार करना पड़ा
एक मरीज के परिजन विवेक ने बताया कि हम सुबह से अस्पताल में इलाज के लिए आए थे, लेकिन बिजली न होने की वजह से काफी इंतजार करना पड़ा। डॉक्टरों ने प्रयास किया, लेकिन सुविधाओं की कमी की वजह से परेशानी हुई। वहीं, अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से उपकरण चालू करने में कठिनाई हुई, लेकिन डॉक्टरों और नर्सों ने पूरी मेहनत से मरीजों की देखभाल जारी रखी।
[ad_2]
रेवाड़ी: नागरिक अस्पताल में 12 घंटे तक बिजली न होने से काम प्रभावित, मरीज और स्टाफ परेशान