रेवाड़ी की मधु यादव मिसेज एशिया 2022 की बनी टॉप फाइनलिस्ट


ख़बर सुनें

शहर के सेक्टर तीन निवासी मधु यादव पत्नी रिटायर्ड मेजर अनिल यादव का चयन मिसेज एशिया टॉप 10 फाइनलिस्ट में हुआ। मधु यादव ने बताया कि फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिसेज एशिया के ऑनलाइन राउंड्स को क्लियर कर टॉप टेन में जगह बनाई।
उन्होंने बताया कि अब ऑफलाइन इवेंट टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के साथ 26 से 30 जून तक पुष्कर स्थित पुष्करा रिजॉर्ट में किया जाएगा। फैशन जगत की नामी हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी व टॉप 10 प्रतिभागियों के बीच अलग-अलग इंटरनेशनल टाइटल्स के लिए कॉन्टेस्ट करवाए जाएंगे जिसमें प्रमुख नेशनल कॉस्टयूम राउंड, टैलेंट राउंड, गाउन राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन, टूरिज्म एक्सचेंज एक्टिविटीज आदि कंपटीशन से गुजर कर टाइटल की दावेदारी पेश की जाएगी। बेस्ट परफॉर्मेंस को अलग-अलग इंटरनेशनल टाइटल दिए जाएंगे।

शहर के सेक्टर तीन निवासी मधु यादव पत्नी रिटायर्ड मेजर अनिल यादव का चयन मिसेज एशिया टॉप 10 फाइनलिस्ट में हुआ। मधु यादव ने बताया कि फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिसेज एशिया के ऑनलाइन राउंड्स को क्लियर कर टॉप टेन में जगह बनाई।

उन्होंने बताया कि अब ऑफलाइन इवेंट टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के साथ 26 से 30 जून तक पुष्कर स्थित पुष्करा रिजॉर्ट में किया जाएगा। फैशन जगत की नामी हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी व टॉप 10 प्रतिभागियों के बीच अलग-अलग इंटरनेशनल टाइटल्स के लिए कॉन्टेस्ट करवाए जाएंगे जिसमें प्रमुख नेशनल कॉस्टयूम राउंड, टैलेंट राउंड, गाउन राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन, टूरिज्म एक्सचेंज एक्टिविटीज आदि कंपटीशन से गुजर कर टाइटल की दावेदारी पेश की जाएगी। बेस्ट परफॉर्मेंस को अलग-अलग इंटरनेशनल टाइटल दिए जाएंगे।

.


What do you think?

कर्ण सिंह पसीना बने चेयरमैन, सोमप्रकाश वाइस चेयरमैन

मोहे लागी लगन खाटू श्याम की… भजन पर झूमे श्रद्धालु