in

रेवाड़ी: आठवें वेतन आयोग के नियमों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों में असंतोष Latest Haryana News

रेवाड़ी: आठवें वेतन आयोग के नियमों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों में असंतोष  Latest Haryana News

[ad_1]


अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ की तरफ से शहर में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान रामेश्वर दयाल शर्मा ने की। वक्ताओं ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी असंतोष है। देशभर के केंद्रीय व राज्य के पेंशनर्स भय और असुरक्षा की स्थिति में हैं। वक्ताओं का आरोप था कि पेंशनर्स और नागरिकों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। नई पेंशन व्यवस्था लागू कर नए कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी गई है और पुरानी पेंशन सहित सेवानिवृत्ति लाभों को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।

सभा में कहा गया कि सार्वजनिक क्षेत्र को कमजोर किया जा रहा है, निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और कम वेतन व अस्थायी रोजगार की नीति अपनाई जा रही है। किसान, मजदूर, कर्मचारी और पेंशनरों के हित में बने कानूनों को बड़े कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में बदला जा रहा है।

रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से आठवें वेतन आयोग के सभी लाभ पूर्व की भांति रिटायर्ड कर्मचारियों को दिए जाने, कम्युटेशन की कटौती सभी राज्यों में 11 वर्ष तक सीमित करने, कोरोना काल के दौरान रोका गया 18 माह का महंगाई भत्ता ब्याज सहित देने, 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत मूल वेतन वृद्धि, सभी सरकारी व पैनल अस्पतालों में मुफ्त इलाज और 3 हजार मासिक मेडिकल भत्ता देने की मांग रखी। धरने को कुलदीप सिंह यादव, ओमप्रकाश सैनी, राजकुमार जलवा, बीईओ कंवर सिंह, किशोरी लाल, पृथ्वी सिंह, रमेश चंद सैन, राजेंद्र कुमार, दलीप सिंह यादव, तैज मान कुकरेजा, हरिसिंह सैनी, लालचंद सैनी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन सचिव हरिराम सैनी ने किया।

[ad_2]
रेवाड़ी: आठवें वेतन आयोग के नियमों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों में असंतोष

विदेश से रची राणा बलाचौरिया के हत्या की साजिश:  गैंगस्टर डोनी बल ने मुहैया कराए हथियार, फिरौती लिंक की जांच जारी – Mohali News Chandigarh News Updates

विदेश से रची राणा बलाचौरिया के हत्या की साजिश: गैंगस्टर डोनी बल ने मुहैया कराए हथियार, फिरौती लिंक की जांच जारी – Mohali News Chandigarh News Updates

जब धोनी बन गए थे क्रिकेट के सुपरस्टार तब ये दोनों पैदा भी नहीं हुए थे, अब CSK से जुड़े Today Sports News

जब धोनी बन गए थे क्रिकेट के सुपरस्टार तब ये दोनों पैदा भी नहीं हुए थे, अब CSK से जुड़े Today Sports News