in

रेवाड़ी: अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति का धरना जारी Latest Haryana News

रेवाड़ी: अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति का धरना जारी  Latest Haryana News

[ad_1]

रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड का अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति का धरना शनिवार को लगातार 96वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता राव लाल सिंह ने की।

शनिवार को गांव मीरपुर में शहीद भगत सिंह चौक पर संघर्ष समिति के समर्थन में दो घंटे का धरना दिया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती, तब तक आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

धरने के दौरान अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक रघु यादव रविवार 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रामगढ़ भगवानपुर धरना स्थल पर पहुंचेंगे और आंदोलनकारियों को संबोधित करेंगे। अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण किसी भी कीमत पर अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। जब तक 200 बेड के अस्पताल की घोषणा और निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलन को लेकर ग्रामीणों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन अलग-अलग गांवों और संगठनों से पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल होकर अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं।

धरने में रामगढ़ भगवानपुर के अलावा तुर्कियावास, बुड़ाना, बुड़ानी, फिदेड़ी, सुनारिया, फदनी, मीरपुर, मांढैया कला, गोकलपुर, डाबड़ी, डोहकी, मुंडलिया, ढाकिया फदनी, बालियर खुर्द, जाटी, गंगायचा जाट सहित अनेक गांवों के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

[ad_2]
रेवाड़ी: अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति का धरना जारी

Gurugram News: सर्व कर्मचारी संघ के गुरुग्राम ब्लॉक प्रधान बने सोहन लाल  Latest Haryana News

Gurugram News: सर्व कर्मचारी संघ के गुरुग्राम ब्लॉक प्रधान बने सोहन लाल Latest Haryana News

हिसार: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह दिखा रही है नारी नारायणी फाउंडेशन  Latest Haryana News

हिसार: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह दिखा रही है नारी नारायणी फाउंडेशन Latest Haryana News