in

रेवाड़ी: अब रजिस्ट्री और निशानदेही की प्रक्रिया होगी डिजिटल, समय और धन की होगी बचत Latest Haryana News

रेवाड़ी: अब रजिस्ट्री और निशानदेही की प्रक्रिया होगी डिजिटल, समय और धन की होगी बचत  Latest Haryana News

[ad_1]


राजस्व विभाग की ओर से एक नई पहल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय आयोजन लघु सचिवालय सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर में ऑनलाइन जुड़कर कई महत्वपूर्ण डिजिटल सेवाओं का शुभारंभ किया। इनमें पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबॉट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रदेश में पारदर्शिता, सुशासन और लोगों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब रजिस्ट्री और निशानदेही की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो जाने से लोगों को समय और धन की बचत होगी, साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि नई प्रणाली से नागरिकों को तेज़ और सुरक्षित सेवाएं मिलेंगी। रजिस्ट्री की कॉपी सीधे ऑनलाइन उपलब्ध होगी, वहीं व्हाट्सएप चैटबॉट आमजन को जरूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएगा। राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली से लंबित मामलों की ट्रैकिंग आसान होगी और न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी।

विधायकों ने भी मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को राजस्व विभाग की जटिल प्रक्रियाओं से काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

[ad_2]
रेवाड़ी: अब रजिस्ट्री और निशानदेही की प्रक्रिया होगी डिजिटल, समय और धन की होगी बचत

Fatehabad News: अभिभावकों से पौधरोपण करवाया, स्वच्छता की शपथ दिलवाई  Haryana Circle News

Fatehabad News: अभिभावकों से पौधरोपण करवाया, स्वच्छता की शपथ दिलवाई Haryana Circle News

Fatehabad News: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर मंथन  Haryana Circle News

Fatehabad News: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर मंथन Haryana Circle News