in

रेल किराया बढ़ा, हर किमी पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे: भोपाल से दिल्ली जाने के लिए 16 रुपए एक्सट्रा देने होंगे; 26 दिसंबर से लागू Business News & Hub

रेल किराया बढ़ा, हर किमी पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे:  भोपाल से दिल्ली जाने के लिए 16 रुपए एक्सट्रा देने होंगे; 26 दिसंबर से लागू Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Indian Railways Train Ticket Price Hike List | IRCTC Fare Structure 2026

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।

रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से उसे सालाना 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। हालांकि, 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

छोटे रूट और सीजन टिकट वालों को राहत

रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को राहत दी है। 215 किलोमीटर से कम के सफर पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका मतलब है कि कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह ही सस्ती बनी रहेंगी।

इसके अलावा, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। रेलवे ने सब-अर्बन (उपनगरीय) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

रेलवे को क्यों पड़ी किराया बढ़ाने की जरूरत?

रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह किराया बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट (परिचालन लागत) में हो रही वृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फंड करने के लिए जरूरी है। रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने, नई ट्रेनें चलाने और स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम कर रहा है।

इस किराया बढ़ोतरी से मिली 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय का इस्तेमाल इन्हीं कामों में किया जाएगा। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है और इसके नेटवर्क को मेंटेन करने में भारी खर्च आता है।

साल में दूसरी बार बढ़ाया किराया इससे पहले इसी साल 1 जुलाई को सरकार ने रेल किराए में बढ़ोतरी की थी। तब नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं इससे पहले 2020 में यात्री किराया बढ़ाया था।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/indian-railways-train-ticket-price-hike-list-irctc-fare-structure-2026-136729981.html

Sonipat News: राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग की कांस्य पदक विजेता का किया स्वागत Latest Sonipat News

Sonipat News: राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग की कांस्य पदक विजेता का किया स्वागत Latest Sonipat News

5 रुपये रोज में 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग! BSNL के इस सस्ते प्लान ने उड़ा दिए Airtel और Jio के हो Today Tech News

5 रुपये रोज में 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग! BSNL के इस सस्ते प्लान ने उड़ा दिए Airtel और Jio के हो Today Tech News