[ad_1]
पूर्व विधायक रेलू राम पूनिया हत्याकांड के दोषी सोनिया और संजीव कुमार की समय से पूर्व रिहाई की याचिका मंजूर होने पर इस केस से जुड़े परिवार के सदस्य भयभीत हैं। इसी कड़ी में रेलू राम के भतीजे जितेंद्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। जितेंद्र पूनिया ने पत्र में लिखा है कि संजीव और सोनिया के जेल से बाहर आए तो उनकी हत्या करा सकते हैं।
जितेंद्र पूनिया परिवार संग मिले एडवोकेट से
बुधवार को जितेंद्र पूनिया अपने परिजनों के साथ हिसार बार परिसर में एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल से मिले। इन लोगों ने इस बारे में सभी कानूनी पक्षों की जानकारी ली। जितेंद्र ने कहा कि दोनों को हिसार कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सोनिया- संजीव को फांसी की सजा सुना चुका है। वर्ष 2014 में उनकी सजा को आजीवन कारावास में बदला गया था। इन्होंने पहले भी हाईकोर्ट में रिहाई के लिए याचिका लगाई थी। वकील के माध्यम से इसका विरोध किया तो याचिका वापस ले ली गई थी। अब दोबारा इन्होंने रिहाई के लिए याचिका लगाई है।
[ad_2]
रेलू राम हत्याकांड: भतीजे जितेंद्र ने चिट्ठी लिख लगाई न्याय की गुहार, कहा- सोनिया-संजीव से परिवार को खतरा


