[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 20 Aug 2024 09:53 PM IST
सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते यात्री। संवाद
सोनीपत। अंबाला मंडल व फिरोजपुर मंडल में रेलवे यातायात ब्लॉक के चलते दिल्ली-अंबाला व पंजाब रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। रेलवे ने फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खंड में 13 से 27 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग व लाइनों के दोहरीकरण कार्य को लेकर यातायात ब्लॉक लिया है। ऐसे में दिल्ली से अमृतसर रूट पर चलने वाली शान-ए-पंजाब ट्रेन को 26 अगस्त तक रद्द किया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
यातायात ब्लॉक के चलते शान-ए-पंजाब (ट्रेन संख्या 12497 व 12498) अप-डाउन दोनों रूट पर आज से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी। शान-ए-पंजाब दिल्ली से सुबह 6:40 बजे व शाम को अमृतसर से 3:10 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करती है। जिसका सोनीपत स्टेशन पर सुबह 7:22 और रात 9:10 बजे ठहराव निर्धारित किया गया है। वहीं पश्चिम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12926 व 12925) का 25 से 28 अगस्त तक संचालन प्रभावित रहेगा। इसका अंबाला व लुधियाना जंक्शन के बीच रूट बदलकर परिचालन किया जाएगा। सोनीपत स्टेशन पर पश्चिम एक्सप्रेस का दोपहर 3:05 बजे ठहराव निर्धारित किया गया है। मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12920) को 22 से 26 अगस्त तक बीच रास्ते में रोककर 35 से 50 मिनट तक की देरी से चलाया जाएगा। पश्चिम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12925) 25 अगस्त को रास्ते में रोककर 30 मिनट की देरी से चलाई जाएगी। अमृतसर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11057) का 21 से 24 अगस्त तक बीच रास्ते में रोककर 140 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा। अमृतसर एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे ठहराव निर्धारित है।
वर्जन
रेलवे की ओर से अंबाला व फिरोजपुर मंडल में 13 से 27 अगस्त तक यातायात ब्लॉक लिया गया है। यातायात ब्लॉक के चलते शान-ए-पंजाब 26 अगस्त तक रद्द रहेगी। दिल्ली-अंबाला व पंजाब रूट पर कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। साथ ही कई गाड़ियों काे रूट डायवर्ट व कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
– हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
[ad_2]
रेलवे ब्लॉक : शान-ए-पंजाब ट्रेन आज से 26 अगस्त तक रद्द, यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी