in

रेप केस में आशीष कपूर का हुआ मेडिकल पोटेंसी टेस्ट: दिल्ली पुलिस ने जांच को बताया महत्वपूर्ण सबूत, पुणे से हुई थी गिरफ्तारी Latest Entertainment News

रेप केस में आशीष कपूर का हुआ मेडिकल पोटेंसी टेस्ट:  दिल्ली पुलिस ने जांच को बताया महत्वपूर्ण सबूत, पुणे से हुई थी गिरफ्तारी Latest Entertainment News

[ad_1]

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए टीवी एक्टर आशीष कपूर की मुश्किलें बढ़ते दिखी रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने एक्टर का मेडिकल टेस्ट कराया है। दिल्ली एम्स में एक्टर का मेडिकल पोटेंसी टेस्ट हुआ है। इस टेस्ट को दिल्ली पुलिस महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर देख रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस रिपोर्ट को कथित रेप मामले में उनके खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

पहले जानिए पोटेंसी टेस्ट क्या होता है

मेडिकल पोटेंसी टेस्ट रेप, यौन शोषण जैसे आपराधिक मामलों में या बांझपन की जांच के लिए किया जाता है। यह एक ऐसी मेडिकल जांच है, जिससे पता लगाया जाता है कि कोई व्यक्ति सेक्शुअल एक्ट के लिए सक्षम है या नहीं।

आशीष पर रेप का यह मामला दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। तीन हफ्ते तक फरार रहने के बाद आशीष को 4 सितंबर पुणे से गिरफ्तार किया गया था। उन पर 10 अगस्त को सिविल लाइंस इलाके में एक घर में पार्टी के दौरान 24 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप है।

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, आशीष कपूर की महिला से जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों दोस्त बने और फिर पार्टी की योजना बनाई गई, जिसमें पीड़िता भी शामिल थी। पीड़िता ने 11 अगस्त को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शुरुआत में आरोप लगाया गया था कि आशीष कपूर, उनके दोस्त और दो अज्ञात पुरुषों ने मिलकर उनका रेप किया है। वहीं, एक महिला (दोस्त की पत्नी) ने उनके साथ मारपीट भी की।

हालांकि, बाद में महिला ने अपना बयान बदलकर कहा कि सिर्फ आशीष कपूर ने उनके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की वीडियोग्राफी की गई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि पहले यह मामला गैंगरेप में दर्ज किया गया था, लेकिन अब इसे केवल रेप के आरोप में बदला जाएगा।

वहीं, 21 अगस्त को आशीष कपूर के दोस्त और उनकी पत्नी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। सुनवाई के दौरान पीड़िता भी मौजूद थी, लेकिन उसने अपनी दलीलों में उस दोस्त का नाम नहीं लिया।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान से पता चलता है कि पार्टी के दौरान आशीष कपूर और महिला एक साथ वॉशरूम में गए थे। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो कपूर के दोस्त और अन्य मेहमान दरवाजा खटखटाने लगे। जबकि आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने ही PCR कॉल की थी।

कौन हैं आशीष कपूर

बता दें, आशीष कपूर जाने-माने टीवी एक्टर हैं। उन्होंने कुर्बान, टेबल नंबर 21 और इनकार जैसी फिल्मों में काम किया है। आशीष टीवी सीरियल देखा एक ख्वाब और यह रिश्ता क्या कहलाता में नजर आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रेप केस में आशीष कपूर का हुआ मेडिकल पोटेंसी टेस्ट: दिल्ली पुलिस ने जांच को बताया महत्वपूर्ण सबूत, पुणे से हुई थी गिरफ्तारी

चंडीगढ़ नकली मेजर केस ऑपरेशन सेल को ट्रांसफर:  कोर्ट में कहा- क्राइम ब्रांच ने दी थर्ड डिग्री, अदालत ने पुलिस रिमांड खारिज किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नकली मेजर केस ऑपरेशन सेल को ट्रांसफर: कोर्ट में कहा- क्राइम ब्रांच ने दी थर्ड डिग्री, अदालत ने पुलिस रिमांड खारिज किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

GST overhaul: Nirmala Sitharaman writes to State Finance Ministers, thanks them Business News & Hub

GST overhaul: Nirmala Sitharaman writes to State Finance Ministers, thanks them Business News & Hub