[ad_1]
Senior Citizen: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी किया है. यह अच्छा है, क्योंकि इससे लोन देने वालों की ईएमआई घटेगी. इसका दूसरा पहलू यह है कि बैंक भी अब इंट्रेस्ट रेट घटाएंगे. इससे एक ओर जहां लोन लेने वालों को कम सूद देना पड़ेगा, वहीं बैंकों में जमा करने वालों को भी रिटर्न कम इंट्रेस्ट रेट पर मिलेगा. बैंक जल्दी ही अलग-अलग तरह की स्कीम में इंट्रेस्ट रेट कम करने का एलान कर सकते हैं.
बैंक रेट कट का एलान करें, उससे पहले ही संभल जाना चाहिए. जो लोग अपने पैसे को बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें तैयारी कर लेनी चाहिए. जितनी जल्दी हो सके, बैंकों में पैसे की एफडी कर देनी चाहिए. अभी एफडी कर देने से करेंट रेट पर ही रिटर्न तय होगा. अगर आप बैकों के इंट्रेस्ट रेट कट करने के बाद एफडी करते हैं तो एफडी पर आपका रिटर्न घट सकता है.
सीनियर सिटीजन एफडी करने में जल्दी करें
युवा या कामकाजी लोग तो एफडी की जगह दूसरे इन्वेस्टमेंट टूल का इस्तेमाल भी निवेश के लिए कर सकते हैं, लेकिन एक्टिव वर्किंग लाइफ से दूर सीनियर सिटीजन गारंटीड रिटर्न चाहते हैं. इसलिए उन्हें अपने सरप्लस मनी पर अच्छे रिटर्न के लिए एफडी सबसे सही लगता है. इसलिए सीनियर सिटीजंस को एफडी करने में थोड़ी तेजी दिखानी चाहिए. बैंकों के रेट कट के एलान से पहले ही उन्हें पैसे को एफडी कर देनी चाहिए. इससे उन्हें करेंट रेट पर अच्छा रिटर्न मिलेगा. जो बुढ़ापा मौज में गुजारने के लिए बढ़िया मौका देगा.
स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.55 फीसदी तक दे रहे रिटर्न
सीनियर सिटीजन बैंकों के रेट कट के एलान से पहले अगर एफडी नहीं करते हैं तो ऐसा मौका उन्हें आने वाले महीनों में नहीं मिलने वाला है. अभी स्मॉल फाइनेंस बैंक तो सीनियर सिटीजन की एफडी पर 9.55 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
NRI : भारत में निवेश करने से पहले एनआरआई ये कर लें नहीं तो बुरी तरह फंसेंगे
[ad_2]
रेपो रेट घटा तो बैंक भी एफडी पर इंट्रेस्ट घटाएंगे! जरूर कर डालें ये काम