in

‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन को रास नहीं आया डबल रोल! महाफ्लॉप रहीं ऐसी 5 फिल्में Latest Entertainment News

‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन को रास नहीं आया डबल रोल! महाफ्लॉप रहीं ऐसी 5 फिल्में Latest Entertainment News

[ad_1]

Ajay Devgn Double Role Films Box Office: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने 1991 की फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था. अपने 34 सालों के करियर में एक्टर ने कई फिल्मों में डबल रोल किया. आज आपको अजय देवगन की उन 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनमें एक्टर का डबल रोल देखने को मिला. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा.

गैर
अजय देवगन की फिल्म ‘गैर’ 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अजय देवगन के साथ फिल्म में रवीना टंडन, अमरीश पुरी और रीना रॉय नजर आए. इस फिल्म में एक्टर का डबल रोल देखने को मिला. हालांकि फिल्म का दर्शकों पर कोई खास जादू नहीं चल सका और ये फ्लॉप रही.

हिंदुस्तान की कसम
साल 1999 में अजय देवगन की फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एक्टर के पिता वीरू देवगन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया थी. फिल्म में अजय डबल रोल में नजर आए. उनके साथ अमिताभ बच्चन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन भी अहम किरदार में दिखाई दिए. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई.

Watch Hindustan Ki Kasam - JioHotstar

दीवाने
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाने’ में भी अजय देवगन डबल रोल में थे. इस रोमांस ड्रामा को हैरी बावेजा ने डायरेक्ट किया था. अजय के साख-साथ उर्मिला मातोंडकर और महीमा चौधरी भी फिल्म का हिस्सा थीं. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.

Prime Video: Deewane

ये रास्ते हैं प्यार के
अगले साल यानी 2001 में एक और फिल्म आई जिसमें अजय देवगन डबल रोल में नजर आए. इस फिल्म का नाम ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ थी जिसमें माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा भी थीं. दीपक शिवदेसानी के डायरेक्शन वाली ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Ajay Devgn film Yeh Raaste Hain Pyaar Ke clocks 17 years know why it was a  shocking flop -Hindi Filmibeat

एक्शन जैक्सन
अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें यामी गौतम और सोनाक्षी सिन्हा थे. प्रभु देवा के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में भी अजय देवगन का डबल रोल था और ये भी फ्लॉप रही थी.

Action Jackson | Watch Full Movie Online | Eros Now

वर्कफ्रंट पर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है जिसमें वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.

[ad_2]
‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन को रास नहीं आया डबल रोल! महाफ्लॉप रहीं ऐसी 5 फिल्में

गंदे मोजे सूंघने की आदत ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल! जानिए क्या होता है एस्परगिलोसिस संक्रमण Health Updates

गंदे मोजे सूंघने की आदत ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल! जानिए क्या होता है एस्परगिलोसिस संक्रमण Health Updates

China insists no trade talks with U.S., despite Trump’s claim Today World News

China insists no trade talks with U.S., despite Trump’s claim Today World News