in

रेड कॉर्नर नोटिस के साथ ही बांग्लादेश ने चल दी है बड़ी चाल, शेख हसीना की बढ़ी मुश्किल – India TV Hindi Today World News

रेड कॉर्नर नोटिस के साथ ही बांग्लादेश ने चल दी है बड़ी चाल, शेख हसीना की बढ़ी मुश्किल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश की सरकार अब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अब बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में हैं। इस तरह से अब हसीना की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है और बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो द्वारा जारी इस लिस्ट में पूर्व पीएम शेख हसीना का भी नाम शामिल है। बांग्लादेश ने पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क कर हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की बात ही कही है।

कहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने

पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किए जाते हैं, जो जांच के दौरान या किसी चल रही केस प्रोसिडिंग में सामने आते हैं और इस नोटिस का उपयोग इंटरपोल द्वारा किसी व्यक्ति की अस्थायी गिरफ्तारी के लिए किया जाता है, ताकि गिरफ्तारी के बाद उसका प्रत्यर्पण कराया जा सके। 

बता दें किइंटरपोल अपना देश छोड़कर किसी और देश में रह रहे भगोड़ों का पता लगाने में मदद करता है और जब इंटरपोल की मदद से अगर एक बार पुष्टि हो जाए तो संबंधित अधिकारियों से यह जानकारी साझा भी करता है और फिर उस भगोड़े के खिलाफ एक्शन लिया जाता है और उसका प्रत्यर्पण कराया जाता है।

शेख हसीना के खिलाफ केस दर्ज है

बांग्लादेश पुलिस ने शेख हसीना के खिलाफ देश में गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था और इस केस में 72 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। इस केस में जिन अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उनमें हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। अदालत ने पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले का संज्ञान लेकर सीआईडी ​​को मामले की जांच शुरू करने को कहा था।

Latest World News



[ad_2]
रेड कॉर्नर नोटिस के साथ ही बांग्लादेश ने चल दी है बड़ी चाल, शेख हसीना की बढ़ी मुश्किल – India TV Hindi

Haryana: लक्ष्मी लाडो योजना व ग्रुप C-D पदों की सीधी भर्ती के नियमों पर लगेगी मुहर, 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक Chandigarh News Updates

Haryana: लक्ष्मी लाडो योजना व ग्रुप C-D पदों की सीधी भर्ती के नियमों पर लगेगी मुहर, 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक Chandigarh News Updates

पंजाब किंग्स V/s RCB के बीच मुकाबला आज:  विराट IPL 8253 रन, मोहाली 2.5% रन बनाए, न्यू चंडीगढ़ में पहली बार मैदान में – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब किंग्स V/s RCB के बीच मुकाबला आज: विराट IPL 8253 रन, मोहाली 2.5% रन बनाए, न्यू चंडीगढ़ में पहली बार मैदान में – Chandigarh News Chandigarh News Updates