in

रेडमी 15 स्मार्टफोन 7000mAh के साथ आज लॉन्च होगा: AI फीचर्स के साथ 50MP का मैन कैमरा, स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 फ्लैगशिप चिपसेट Today Tech News

रेडमी 15 स्मार्टफोन 7000mAh के साथ आज लॉन्च होगा:  AI फीचर्स के साथ 50MP का मैन कैमरा, स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 फ्लैगशिप चिपसेट Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी आज (19 अगस्त) भारत में नया स्मार्टफोन रेडमी 15 लॉन्च करने जा रही है। इसमें कई फ्लैगशिप-लेवल के फीचर्स मिलेंगे, जिसमें 144Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट शामिल हैं।

ग्लोबल मार्केट में यह फोन MYR 729 यानी तकरीबन 15,000 रुपए में पेश किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत 15,000 रुपए के आसपास रह सकती है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा।

डिजाइन : एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फिनिश के साथ स्लीक डिजाइन

रेडमी 15 5G स्मार्टफोन में एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फिनिश वाला स्लीक डिजाइन दिया गया है, जो प्रीमियम और मजबूत बनाता है। फोन डिजाइन के साथ IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस तकनीक से लैस है, जो इसे हल्के पानी और धूल से सुरक्षा देता है। इसका वजन 217 ग्राम और मोटाई 8.4 मिमी है, जो इसे कॉम्पैक्ट और पकड़ने में आरामदायक बनाता है।

फोन के रियर डिजाइन स्टाइलिश है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह कैमरा मॉड्यूल आयताकार है और ऊपरी बायीं ओर वर्टिकली अलाइन्ड है और इसके दायीं ओर एक LED फ्लैश है। रियर पैनल पर रेडमी लोगो नीचे बायीं ओर देखा जा सकता है।

रेडमी 15 तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, फ्रॉस्टेड व्हाइट और सैंडी पर्पल के साथ अवेलेबल है। इनमें से सैंडी पर्पल वैरिएंट में रेत के लहरों जैसा अनोखा पैटर्न है, जो इसे खास बनाता है, जबकि अन्य दो रंगों में मेट फिनिश है। फोन में 6.9 इंच डिस्प्ले है, यह डिस्प्ले 3 तरफ से पतले बेजल्स के साथ डिजाइन किया गया है, जबकि नीचे का बेजल थोड़ा मोटा है।

स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी-सर्टिफाइड ऑडियो के साथ 200% सुपर वॉल्यूम की सुविधा है, जो इसे मल्टीमीडिया के लिए आकर्षक बनाता है। इसका मार्बल फिनिश और बोल्ड कैमरा सेटअप इसे प्रीमियम लुक देता है।

रेडमी 15: स्पेसिफिकेशन्स

बैटरी : रेडमी 15 में सबसे खास इसकी 7000mAh बैटरी है, जो ग्लोबल मार्केट में शाओमी की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यानी यह फोन दूसरे डिवाइज को भी चार्ज कर पाएगा। एक बार चार्ज करने पर यह 2 दिन तक का बैकअप दे सकता है।

परफॉर्मेंस: फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह प्रोसेसर हाइपर OS 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉएड 15 पर काम करता है। इसमें 8GB रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम सपोर्ट से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 256GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिस्प्ले: फोन में 6.9-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें वेट टच 2.0 टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे गीली उंगलियों से भी स्क्रीन स्मूदली ऑपरेट करने में मदद मिलती है। यह फीचर बारिश या पसीने वाली कंडीशन में स्क्रीन के यूज को आसान कर देता है।

कैमरा: रेडमी 15 5G में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें AI बेस्ड डायनामिक शॉट, AI इरेजर और AI स्काई एनहान्समेंट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा से लैस है।

अन्य: फोन में हाई-रेस ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है, जो म्यूजिक और वीडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर कर सकता है। अन्य फीचर्स में 3.5mm ऑडियो जैक है। डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला है।

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रेडमी 15 स्मार्टफोन 7000mAh के साथ आज लॉन्च होगा: AI फीचर्स के साथ 50MP का मैन कैमरा, स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 फ्लैगशिप चिपसेट

Garena Free Fire Max: 19 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में कई शानदार रिवॉर्ड पाने का मौका Today Tech News

Garena Free Fire Max: 19 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में कई शानदार रिवॉर्ड पाने का मौका Today Tech News

हर रोज पीने से शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे, शहद और नींबू का इस तरह करें सेवन Health Updates

हर रोज पीने से शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे, शहद और नींबू का इस तरह करें सेवन Health Updates