in

रेखा झुनझुनवाला को होने वाली है 100 करोड़ रुपये की कमाई, इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में धूम Business News & Hub

रेखा झुनझुनवाला को होने वाली है 100 करोड़ रुपये की कमाई, इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में धूम Business News & Hub

[ad_1]

Baazar Style Retail IPO: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होना लगभग तय हो गया है. बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) का आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है. इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की करीब 7.69 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर हैं. इनमें से 2,723,120 शेयर वह बेचने वाली हैं. इससे उनके पास लगभग 106 करोड़ रुपये आने वाले हैं. 

बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ का प्राइस बैंड 389 रुपये

भारतीय स्टॉक मार्केट के वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की दौलत में बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ से जबरदस्त इजाफा होने वाला है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 389 रुपये रखा है. इससे रेखा झुनझुनवाला को कम से कम 105.92 करोड़ रुपये मिलना तय हो गया है. कंपनी का आईपीओ शुक्रवार, 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसमें कंपनी ने 3,804,627 शेयर फ्रेश इश्यू के तहत निकाले हैं. इसके अलावा रेखा झुनझुनवाला समेत कई प्रमोटर और इंवेस्टर्स भी ऑफर फॉर सेल के तहत 17,652,320 शेयर उतारने वाले हैं. 

यह सभी प्रमोटर आईपीओ में बेचने वाले हैं अपनी हिस्सेदारी 

कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के अलावा इस आईपीओ में इंटेंसिव सॉफ्टशेयर (Intensive Softshare) 2,240,680 शेयर उतार रही है. उसे इस प्राइस बैंड पर 87.16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होना लगभग तय है. इसके अलावा बाजार स्टाइल रिटेल के प्रमोटर मधु सुराना (Madhu Surana), सबिता अग्रवाल (Sabita Agarwal), सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस (Subroto Trading & Finance), रेखा केडिया (Rekha Kedia) और शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. 

आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस 141 रुपये प्रीमियम पर चल रहा

इस आईपीओ से मधु सुराना को 37.53 करोड़ रुपये, सबिता अग्रवाल को 36.64 करोड़ रुपये, सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस को 35.75 करोड़ रुपये, रेखा केडिया को 29.17 करोड़ रुपये और शकुंतला देवी को 27.23 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, ऑफर फॉर सेल से उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. इसमें आने वाला सारा पैसा इन्हीं लोगों को जाएगा. कंपनी फ्रेश इश्यू से आने वाले पैसों से कर्ज कम करेगी. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) 141 रुपये प्रीमियम पर चल रहा है. इससे अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें 

Apple: इस साल 6 लाख नौकरियां पैदा करेगी एप्पल, महिलाओं को मिलेंगे ज्यादातर जॉब

[ad_2]
रेखा झुनझुनवाला को होने वाली है 100 करोड़ रुपये की कमाई, इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में धूम

15.6-इंच की टच डिस्प्ले के साथ आएगी MG विंडसर ईवी:  इलेक्ट्रिक CUV के नए टीजर में झलक दिखी; 11 सितंबर को लॉन्चिंग, कर्व ईवी से मुकाबला Today Tech News

15.6-इंच की टच डिस्प्ले के साथ आएगी MG विंडसर ईवी: इलेक्ट्रिक CUV के नए टीजर में झलक दिखी; 11 सितंबर को लॉन्चिंग, कर्व ईवी से मुकाबला Today Tech News

आप नहीं बन पा रही हैं मां, तो आपको ही नहीं, आपके हसबैंड को भी ये टेस्ट करवाने चाहिए Health Updates

आप नहीं बन पा रही हैं मां, तो आपको ही नहीं, आपके हसबैंड को भी ये टेस्ट करवाने चाहिए Health Updates