[ad_1]
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को पुतिन के भारत दौरे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
रूस ने कहा है कि वह जानता है कि अमेरिका की तरफ से भारत पर रूसी तेल न खरीदने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन वह भारत और अमेरिका के रिश्तों में दखल नहीं देगा। यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कही।
पेस्कोव ने कहा,
हम अमेरिका और भारत के आपसी रिश्तों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। हमें पता है कि भारत पर दबाव है।

उन्होंने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की भी तारीफ की। पेस्कोव ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों को लेकर बेहद स्वतंत्र है और हम इसकी सराहना करते हैं। पेस्कोव ने बताया कि रूस ऐसे तरीके तलाश रहा है जिससे कि वह तेल खरीददारों को आसानी से तेल बेच सके।
दो दिन बाद भारत दौरे पर आ रहे पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देश व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग पर बड़ी बातचीत करेंगे। भारत और रूस कई राजनीतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिका लगातार भारत से रूसी तेल की खरीद घटाने का दबाव बना रहा है और भारतीय सामानों पर हाई टैरिफ भी लगाए हैं।
अमेरिका में नए कानून पर भी विचार हो रहा है, जिससे रूस से ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर और पेनल्टी लग सकती है।
[ad_2]
रूस बोला- भारत पर हमसे तेल न खरीदने का दबाव: अमेरिका के प्रेशर की जानकारी है, लेकिन दोनों देशों के संबंधों में दखल नहीं देंगे