in

रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागी: दो की मौत, 16 घायल; राजधानी कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग-गाड़ियों में आग लगी Today World News

रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागी:  दो की मौत, 16 घायल; राजधानी कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग-गाड़ियों में आग लगी Today World News

[ad_1]

कीव6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रूसी हमले से यूक्रेन की राजधानी कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियां, गोदाम, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल गईं।

रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर रात भर में लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले का मुख्य निशाना राजधानी थी।

घटना के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियां, गोदाम, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल गईं। कीव में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई। इसकी रोशनी पूरे शहर में दिखाई दी।

रूस ने कीव के 8 जिलों को निशाना बनाया था। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर 68 साल एक महिला और 22 साल के एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई है। कीव के पोडिल्स्की जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह तबाह हो गया।

यूक्रेन एयरफोर्स ने रात में अचानक हमले से पहले कई इलाकों में रूसी ड्रोन हमलों का अलर्ट भेज दिया था। लोगों से सायरन बजने तक सुरक्षित जगहों पर रहने और अपने घरों में लौटने पर खिड़कियां बंद रखने की अपील की गई थी। रूसी सेना ने इस ताजा हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यूक्रेन में रूसी हमले की 5 तस्वीरें…

रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से ज्यादा समय से जंग जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया था। तब से, दोनों देश एकदूसरे पर हमले कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस साल जून में यूक्रेन में पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई। रूसी हमलों से जून में 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए। 8 जुलाई को यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने उस पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था। इसमें 728 ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं।

जेलेंस्की ने रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की रूस के ताजा हमले के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सहायक देशों से रूस पर तेजी से नए प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जेलेंस्की गुरुवार को रोम में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जहां रूस पर नए प्रतिबंधों पर चर्चा होगी।

यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा ने कहा कि इस बैठक में यूक्रेन के पुनर्निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। इससे पहले यूरोपीय संघ (EU) ने 20 मई को रूस पर कई प्रतिबंध लगाए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागी: दो की मौत, 16 घायल; राजधानी कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग-गाड़ियों में आग लगी

Indian men’s football team drops six places to 133rd in FIFA rankings, worst in nine years Today Sports News

Indian men’s football team drops six places to 133rd in FIFA rankings, worst in nine years Today Sports News

चंडीगढ़ PGI में हुई रोबोट से नसबंदी रिवर्स सर्जरी:  नसबंदी के बाद पुरुष बन सकेंगे पिता,देश में हुई पहली बार, नई तकनीक से बढ़ी उम्मीद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ PGI में हुई रोबोट से नसबंदी रिवर्स सर्जरी: नसबंदी के बाद पुरुष बन सकेंगे पिता,देश में हुई पहली बार, नई तकनीक से बढ़ी उम्मीद – Chandigarh News Chandigarh News Updates