in

रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक – India TV Hindi Today World News

रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE AP
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमले किए हैं। रूस ने इन हमलों में दर्जनों क्रूज मिसाइलों और ड्रोन्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है। रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हेलूशेंको ने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दुश्मन का आतंक जारी है।” यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि बीती रात यूक्रेन पर कई ड्रोन हमले किए गए और उसके बाद देश के हवाई क्षेत्र में क्रूज मिसाइल भी दागी गईं। वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों के खिलाफ ‘किंजल’ बैलिस्टिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। 

पोक्रोवस्क शहर के पास भीषण हुई जंग

इस बीच यहां यह भी बता दं कि, रूस और यूक्रेन में जंग के बीच यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि रूस के लगातार आक्रमण के बाद पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर पोक्रोवस्क के आसपास जंग और भीषण हो गई है। रूसी सेना अब शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। पोक्रोवस्क शहर यूक्रेन के लिए बेहद अहम है।

रूस लगा रहा है पूरी ताकत

हाल ही में यूक्रेनी सेना प्रमुख जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि कब्जा करने वाले रूसी अपनी सारी उपलब्ध ताकतें आगे बढ़ा रहे हैं और हमारे सैनिकों की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी सेना संख्या में कम है। रूसी सेनाएं यूक्रेन की सुरक्षा को ग्लाइड बमों के साथ ध्वस्त करने की कोशिश कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें:

गाजा में फिर टूटा इजरायल का कहर, भीषण हवाई हमलों में मारे गए 25 लोग; कई घायल

बांग्लादेश के हालात पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की है पैनी नजर, जानिए चाहता क्या है अमेरिका

Latest World News



[ad_2]
रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक – India TV Hindi

Republican-led U.S. Congressional report findings on COVID’s origins explained Today World News

Republican-led U.S. Congressional report findings on COVID’s origins explained Today World News

चांदी ₹3,100 गिरकर ₹90,200 प्रति किलो पहुंची:  सोने में भी ₹767 की गिरावट ये ₹77,380 पर पहुंचा; इस साल चांदी 23% तो सोना 22% महंगा हुआ Business News & Hub

चांदी ₹3,100 गिरकर ₹90,200 प्रति किलो पहुंची: सोने में भी ₹767 की गिरावट ये ₹77,380 पर पहुंचा; इस साल चांदी 23% तो सोना 22% महंगा हुआ Business News & Hub