in

रूस ने पीएम मोदी को अपने राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए फिर आमंत्रित किया, कहा-हमें है जवाब का इंतजार – India TV Hindi Today World News

रूस ने पीएम मोदी को अपने राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए फिर आमंत्रित किया, कहा-हमें है जवाब का इंतजार – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस ने 9 मई को राजधानी मॉस्को में होने वाले ‘विक्ट्री डे’ समारोह के लिए आमंत्रित किया है। मगर भारत की ओर से पीएम मोदी के इसमें शामिल होने को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है। लिहाजा रूस को भारत के जवाब का इंतजार है। रूस के राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ के एक शीर्ष सहयोगी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि रूस नौ मई को द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर विजय का जश्न मनाता है और इस वर्ष उसने 80वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेने के लिए चुनिंदा मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। इन नेताओं में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी शामिल हैं, जिन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ‘रशियन स्टेट टीवी’ ने क्रेमलिन के विदेश सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को नौ मई के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन अभी तक हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।’’

पुतिन को भी भारत आना है

क्रेमलिन में रूस-कतर शिखर सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उशाकोव ने कहा कि इस वर्ष ‘‘नियमित शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की हमारी बारी है’’ और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के लिए चर्चा चल रही है। अक्टूबर, 2000 में राष्ट्रपति पुतिन पहली बार नयी दिल्ली आए थे और उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रणनीतिक साझेदारी घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे। पिछले 25 वर्षों में यह साझेदारी नयी दिल्ली और मॉस्को के बीच एक “विशेष” साझेदारी के रूप में विकसित हुई है। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
रूस ने पीएम मोदी को अपने राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए फिर आमंत्रित किया, कहा-हमें है जवाब का इंतजार – India TV Hindi

#
Largest economies must reach agreement on trade issues to preserve openness, says IMF chief Today World News

Largest economies must reach agreement on trade issues to preserve openness, says IMF chief Today World News

शुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमान – India TV Hindi Politics & News

शुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमान – India TV Hindi Politics & News