in

रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक

कीव: पूर्वोत्तर यूक्रेन में एक इमारत पर रूसी ड्रोन के हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हुए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुमी क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, एक ‘शाहिद’ ड्रोन ने बुधवार देर रात एक बजे के बाद सुमी शहर की इमारत की दीवार और आसपास की खिड़कियां उड़ा दीं। प्रशासन ने बताया कि मलबे से चार लोगों को जीवित बाहर निकाला गया। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। कुल 120 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

रूस पर भड़के वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को ‘भयानक त्रासदी, एक भयानक रूसी अपराध’ बताया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है, मलबे को साफ किया जा रहा है और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है। यह जरूरी है कि दुनिया इस आतंक के लिए रूस पर दबाव बनाने में कोई कसर ना छोड़े। मैं उन सभी नेताओं का आभारी हूं जो यूक्रेन और यूक्रेनियन के समर्थन में बोलते हैं।

कितने नागरिकों की हुई मौत?

गौरतलब है कि, रूस-यूक्रेन युद्ध को अगले महीने तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसके समाप्त होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 10,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं। रूसी हमलों ने यूक्रेन के बिजली ग्रिड को भी नुकसान पहुंचाया है। 

रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक

Image Source : AP

रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक

रूस ने की ताबड़तोड़ ड्रोन स्ट्राइक

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने रातभर में 80 से अधिक ड्रोन दागे। उसने कहा कि अधिकतर ड्रोन को या तो मार गिराया गया या ‘इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग’ से निष्क्रिय कर दिया गया। क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह कीपर ने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में रूसी ड्रोन हमले से एक अस्पताल और दो रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें:

हमास ने बंधक बनाई गई महिला सैनिक को रेड क्रॉस के हवाले किया, जानें इजरायल ने क्या कहा

कुरान की प्रतियां जलाने वाले शख्स की हत्या, स्वीडन में सलवान मोमिका को मारी गई गोली

Latest World News



[ad_2]
रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, देखें VIDEO – India TV Hindi

‘इस तारीख’ के बाद बने मकानों पर चलेगा सरकार का बुलडोजर, कहीं आपका घर तो नहीं रडार पर – India TV Hindi Business News & Hub

‘इस तारीख’ के बाद बने मकानों पर चलेगा सरकार का बुलडोजर, कहीं आपका घर तो नहीं रडार पर – India TV Hindi Business News & Hub

सरकार बजट सेशन में 16 बिल ला सकती है:  इसमें वक्फ संशोधन समेत 12 बिल पिछले साल लाई, 4 नए बिल इस सेशन में आएंगे Business News & Hub

सरकार बजट सेशन में 16 बिल ला सकती है: इसमें वक्फ संशोधन समेत 12 बिल पिछले साल लाई, 4 नए बिल इस सेशन में आएंगे Business News & Hub