[ad_1]
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी का एक वीडियो इस वक्त वायरल है। वायरल वीडियो में श्रद्धा और राहुल मुंबई में पब्लिकली चिल करते नजर आ रहे हैं। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी भा रही है।
दरअसल, श्रद्धा और राहुल मुंबई में चल रहे बॉम्बे कॉफी फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। दोनों इस फेस्टिवल में फैंस के साथ एंजॉय करते दिखे। खाने की शौकीन श्रद्धा हर स्टॉल पर जाकर डिश ट्राई कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने एक स्टॉल पर जापानी डिश मोची (मिठाई) टेस्ट किया।


श्रद्धा को वो मिठाई इतनी पसंद आई कि उन्होंने वहां मौजूद भीड़ की परवाह किए बिना राहुल को अपने हाथों से खिलाने लगीं। श्रद्धा के इस जेस्चर को अब उनके फैंस क्यूट बता रहे हैं।
बता दें कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। श्रद्धा अपनी प्राइवेट लाइफ को सार्वजनिक नहीं करतीं, हालांकि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 35 साल के राहुल मेटल फेब्रिकेशन कंपनी के मालिक अमोद मोदी के बेटे हैं।
बिजनेसमैन होने के साथ-साथ राहुल फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा हैं। उन्होंने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म आकाशवाणी में वो एसोसिएट प्रोड्यूसर रहे हैं।

वहीं, एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो उन्हें आखिरी बार स्त्री-2 में देखा गया था। फिलहाल वो फिल्म ईथा की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म मशहूर लावणी डांसर विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है।
[ad_2]
रूमर्ड बॉयफ्रेंड पर पब्लिकली प्यार लुटाती दिखीं श्रद्धा कपूर: भीड़ के बीच राहुल को खिलाई मिठाई, फैंस ने कहा क्यूट कपल
