in

रूट के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा; सारे दिग्गज छूटे पीछे Today Sports News

रूट के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा; सारे दिग्गज छूटे पीछे Today Sports News

[ad_1]

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शतक जड़ जो रूट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जो रूट का इस सीरीज में यह तीसरा शतक है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में रूट की यह 39वीं सेंचुरी है. इस सीरीज में रूट ने 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं. तीसरी बार जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. 

केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में जो रूट ने 137 गेंद में शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. रूट ने इंग्लैंड को इस मैच में जीत के करीब पहुंचा दिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट में जो रूट का यह 13वां शतक है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ रूट की यह 16वीं सेंचुरी है.

इससे पहले भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, पाकिस्तान के यूनिस खान, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने किया था. इन सभी दिग्गजों ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए थे. अब रूट ने इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने तीन बार भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं.

एक टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा बार 500 से ज़्यादा रन

3 – जो रूट (इंग्लैंड)**
2 – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
2 – ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान)
2 – यूनिस खान (पाकिस्तान)
2 – गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
2 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा जो रूट का प्रदर्शन 

जो रूट इस सीरीज के सभी पांच टेस्ट खेले हैं. इस दौरान वह अब तक 534 रन बना चुके हैं. रूट ने इस सीरीज में 3 शतक लगाए हैं. हालांकि, सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं. गिल के नाम 754 रन हैं. रूट फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. सीरीज में रूट का सर्वाधिक स्कोर 150 रन है. 

[ad_2]
रूट के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा; सारे दिग्गज छूटे पीछे

Rhodes pleased with the growth of surfing in India Today Sports News

Rhodes pleased with the growth of surfing in India Today Sports News

न कमल हासन, न अजय देवगन, इस इंडियन स्टार ने 4 बार जीता बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड! पहचाना? Latest Entertainment News

न कमल हासन, न अजय देवगन, इस इंडियन स्टार ने 4 बार जीता बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड! पहचाना? Latest Entertainment News