in

रुपया अब के सबसे निचले स्तर पर आया: डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 85.11 पर बंद हुआ, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी Business News & Hub

रुपया अब के सबसे निचले स्तर पर आया:  डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 85.11 पर बंद हुआ, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रुपया 23 दिसंबर को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 07 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 85.11 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 19 दिसंबर 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 85.08 पर बंद हुआ था।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह गिरावट डॉलर में मजबूती और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के चलते आई है। फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने भारतीय रुपया में आई गिरावट की पीछे की वजह अमेरिकी डॉलर की मजबूत डिमांड और जियो- पॉलिटिकल अनिश्चितताओं की वजह से क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ोतरी को बताया है।

दरअसल, बीते सप्ताह अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से साल 2025 में दो बार ब्याज दरों में कटौती की। इसके बाद डॉलर इंडेक्स को मजबूती मिली है, जो 0.38 प्रतिशत बढ़कर 107.75 पर पहुंच गया।

इंपोर्ट करना होगा महंगा रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाते थे। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 85.06 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे फीस से लेकर रहना और खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी।

करेंसी की कीमत कैसे तय होती है? डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो उसे मुद्रा का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में करेंसी डेप्रिशिएशन। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है। फॉरेन रिजर्व के घटने और बढ़ने का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है।

अगर भारत के फॉरेन रिजर्व में डॉलर, अमेरिका के रुपयों के भंडार के बराबर होगा तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा। इसे फ्लोटिंग रेट सिस्टम कहते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रुपया अब के सबसे निचले स्तर पर आया: डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 85.11 पर बंद हुआ, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी

VIDEO : दादरी में कायाकल्प टीम को बदहाल मिलीं नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाएं…  Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में कायाकल्प टीम को बदहाल मिलीं नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाएं… Latest Haryana News

U.N. investigative team says Syria’s new authorities ‘very receptive’ to probe of Assad war crimes Today World News

U.N. investigative team says Syria’s new authorities ‘very receptive’ to probe of Assad war crimes Today World News