in

रुद्रप्रयाग में नदी में ट्रैवलर गिरी, 9 लापता: 3 की मौत और 8 घायल, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर; 40 किमी तक रेस्क्यू – Dehradun News Today World News

रुद्रप्रयाग में नदी में ट्रैवलर गिरी, 9 लापता:  3 की मौत और 8 घायल, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर; 40 किमी तक रेस्क्यू – Dehradun News Today World News

[ad_1]

हादसा रुद्रप्रयाग के घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गिर गई।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गिर गई। हादसा घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। ट्रैवलर में 20 लोग सवार थे, इनमें से 3 की मौत हो गई है, जबकि 8 घायल हैं। वहीं, 9 लोग अभी भी लापता हैं। ट्रैवलर में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और मह

.

ड्राइवर सुमित ने बताया- वह यात्रियों को केदारनाथ से दर्शन कराकर बद्रीनाथ धाम ले जा रहे थे। इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। सुमित हरिद्वार के रहने वाले हैं। इन्हें भी गंभीर चोट आई है। इनका इलाज रुद्रप्रयाग अस्पताल में किया जा रहा है।

बस हादसे से 40 किलोमीटर दूर गढ़वाल एरिया में भी SDRF रेस्क्यू चला रही।

40 किमी तक रेस्क्यू चल रहा SDRF के जवान श्रीनगर, गढ़वाल में बांध के पास तलाशी अभियान चला रहे हैं, जो रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना स्थल से 40 किलोमीटर दूर है। ताकि, उन बस यात्रियों की तलाश की जा सके जो तेज बहाव के कारण नदी में बह गए होंगे।उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा- हम 8 लोगों को बचाने में सफल रहे हैं। अभी तक 3 लोगों की मौत की सूचना है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

3 तस्वीरें देखिए

राजस्थान का ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था ट्रक की टक्कर से कुछ लोग ट्रैवलर से छिटक कर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया। अन्य लोगों की खोज भी की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और NDRF समेत स्थानीय पुलिस मौजूद है। राजस्थान का एक ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे, ये सभी यात्री राजस्थान के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

CM धामी पल-पल की अपडेट ले रहे हादसे में CM पुष्कर सिंह धाम ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा- रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर दुखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

ट्रैवलर सवार यात्रियों की लिस्ट

नाम पता उम्र
रवि भावसार

उदयपुर, शास्त्री सर्कल, राजस्थान

28

विशाल सोनी

राजगढ़, मध्यप्रदेश

42
ललित कुमार सोनी

प्रताप चौक, गोगुंदा, राजस्थान

48
दीपिका सोनी

सिरोही मीना, राजस्थान

42
हेमलता सोनी

प्रताप चौक, गोगुंदा, राजस्थान

45
गौरी सोनी

राजगढ़, सरदारपुर, मध्यप्रदेश

41
ईश्वर सोनी

सिलिकॉन पैलेस, गुजरात

46
संजय सोनी

उदयपुर, शास्त्री सर्कल, राजस्थान

55
पार्थ सोनी

राजगढ़, मध्यप्रदेश

10
मयूरी

सूरत, गुजरात

24
अमिता सोनी

मीरा रोड, महाराष्ट्र

49
चेतना सोनी

उदयपुर, राजस्थान

52
सोनी भावना ईश्वर

सिलिकॉन पैलेस, गुजरात

43
ड्रीमी

सिलिकॉन पैलेस, गुजरात

17
भव्य सोनी

सिलिकॉन पैलेस, गुजरात

7
चेष्ठा

सिलिकॉन पैलेस, गुजरात

12
मौली सोनी

सिलिकॉन पैलेस, गुजरात

19
कट्टा रंजना अशोक

ठाणे, मीरा रोड, महाराष्ट्र

54
सुशीला सोनी

शास्त्री सर्कल, उदयपुर, राजस्थान

77

——————–

ये खबर भी पढ़िए-

यूपी में सहरसा नदी उफनाई, ट्रैक्टर फंसा: 13 जिलों में बारिश का अलर्ट; अब तक 16% ज्यादा बरसात

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। सहारनपुर में बारिश से पहाड़ी सहरसा नदी में बाढ़ आ गई। पुल के ऊपर से पानी तेजी से बह रहा है। एक ट्रैक्टर नदी पार करते समय फंस गया। लोगों ने रेस्क्यू कर ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे में 43 शहरों में औसतन 3 मिमी बारिश हुई। जबकि 4.6 मिमी बारिश होनी चाहिए। यह अनुमान से 35% कम है। 1 जून से अब तक 72.9 मिमी बारिश हुई। जो कि नॉर्मल 62.8 मिमी से 16 प्रतिशत ज्यादा है। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
रुद्रप्रयाग में नदी में ट्रैवलर गिरी, 9 लापता: 3 की मौत और 8 घायल, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर; 40 किमी तक रेस्क्यू – Dehradun News

Chandigarh Weather: मानसून की झमाझम से सात डिग्री गिरा पारा, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आगे कैसा रहेगा माैसम Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: मानसून की झमाझम से सात डिग्री गिरा पारा, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आगे कैसा रहेगा माैसम Chandigarh News Updates

Israel-Iran conflict LIVE: U.S. hits back at accounts Iran moved uranium Today World News

Israel-Iran conflict LIVE: U.S. hits back at accounts Iran moved uranium Today World News