{“_id”:”678b11aa2c518b60990c22c8″,”slug”:”delivery-boy-of-an-e-commerce-company-hanged-himself-while-making-a-video-on-his-mobile-in-gurugram-2025-01-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रील के चक्कर में गई जान!: फोन पर वीडियो बनाते हुए फंदा से लटका ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय; खत्म हुई जिंदगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Delivery boy – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। युवक ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया है। हालांकि वीडियो बनाते हुए युवक पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।
Trending Videos
पुलिस ने इस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल की गहनता से जांच की जा रही है। राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सूरतनगर फेज-2 की गली नंबर-21सी में भारत मंडल नामक युवक अपनी मां अंजना और 14 साल की भांजी के साथ किराए के मकान में रहता था।
वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करता था। उसकी मां अंजना भी घरों में काम करती है। भारत के पिता सत्यवान मंडल की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भारत गुमसुम रहने लगा था।
शुक्रवार को अंजना काम पर गई थी। शाम करीब पांच बजे वह वापस आई तो भारत कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव के पैर बेड में बने बॉक्स के अंदर लटके हुए थे। लोगों में इस बात की चर्चा है कि युवक अपने मोबाइल में कोई रील बना रहा था।
[ad_2]
रील के चक्कर में गई जान!: फोन पर वीडियो बनाते हुए फंदा से लटका ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय; खत्म हुई जिंदगी