in

रीम शेख की हर अदा है कातिलाना, इन तस्वीरों में दिखती है खूबसूरती की झलक Latest Entertainment News

रीम शेख की हर अदा है कातिलाना, इन तस्वीरों में दिखती है खूबसूरती की झलक Latest Entertainment News

[ad_1]

8 सितंबर को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन रीम शेख अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया को अपने काबू में कर लिया है और फैंस जमकर इसपर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

एक्ट्रेस का जन्म 8 सितंबर 2002 को मुंबई में हुआ. उनके पिता का नाम समीर शेख और मां का नाम शीतल शेख है. मां हिन्दू और पापा मुस्लिम होने के वजह से उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए जाते थे. लेकिन हसीना ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला कर इसे नेक काम बताया.

एक्ट्रेस का जन्म 8 सितंबर 2002 को मुंबई में हुआ. उनके पिता का नाम समीर शेख और मां का नाम शीतल शेख है. मां हिन्दू और पापा मुस्लिम होने के वजह से उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए जाते थे. लेकिन हसीना ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला कर इसे नेक काम बताया.

करियर पर गौर करें तो एक्ट्रेस ने 6 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. 2012 में उन्हें नीर भरे तेरे नैना देवी सीरियल में देखा गया. इसके बाद उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मी अज्जी' जैसे कई हिट शोज में काम किया.

करियर पर गौर करें तो एक्ट्रेस ने 6 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. 2012 में उन्हें नीर भरे तेरे नैना देवी सीरियल में देखा गया. इसके बाद उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘मी अज्जी’ जैसे कई हिट शोज में काम किया.

कुछ बड़े होने पर उन्हें 'ना बोलो तुम ना मैंने कुछ कहा', 'तुझसे है राब्ता', 'तू आशिकी' जैसे पॉपुलर शोज में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा. इन शोज में एक्ट्रेस के एक्टिंग स्किल्स की काफी सराहना भी हुए और उनकी पॉपुलैरिटी आसमान में पहुंच गई.

कुछ बड़े होने पर उन्हें ‘ना बोलो तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘तुझसे है राब्ता’, ‘तू आशिकी’ जैसे पॉपुलर शोज में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा. इन शोज में एक्ट्रेस के एक्टिंग स्किल्स की काफी सराहना भी हुए और उनकी पॉपुलैरिटी आसमान में पहुंच गई.

अब सोशल मीडिया पर अदाकारा अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को दीवाना बनाती हैं. उनकी हर तस्वीर पर सैकड़ों लाइक्स और कॉमेंट्स देखने को मिलता है. रियल लाइफ में भी फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं.

अब सोशल मीडिया पर अदाकारा अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को दीवाना बनाती हैं. उनकी हर तस्वीर पर सैकड़ों लाइक्स और कॉमेंट्स देखने को मिलता है. रियल लाइफ में भी फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं.

इंस्टाग्राम पर हसीना के 6.4 मिलियन फ्लॉवर्स हैं जो रीम की हर तस्वीर देख उसपर अपना दिल हार बैठते हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न एक्ट्रेस अपने हर एक लुक से यूजर्स को अपना मुरीद बना लेती हैं.

इंस्टाग्राम पर हसीना के 6.4 मिलियन फ्लॉवर्स हैं जो रीम की हर तस्वीर देख उसपर अपना दिल हार बैठते हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न एक्ट्रेस अपने हर एक लुक से यूजर्स को अपना मुरीद बना लेती हैं.

टीवी के अलावा रीम शेख ने कई पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. 2020 में उनकी फिल्म 'गुल मकई' ओटीटी पर रिलीज हुई. इसके बाद उन्हें 'राय सिंघानिया वर्सेज राय सिंघानिया' और 'बटरफ्लाई' जैसे सीरीज में भी देखा गया.

टीवी के अलावा रीम शेख ने कई पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. 2020 में उनकी फिल्म ‘गुल मकई’ ओटीटी पर रिलीज हुई. इसके बाद उन्हें ‘राय सिंघानिया वर्सेज राय सिंघानिया’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसे सीरीज में भी देखा गया.

बहुत ही छोटे उम्र से रीम शेख एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर रही हैं. हाल ही में उन्हें लाफ्टर शेफ्स में देखा गया और फैंस ने भी उन्हें इस अवतार में काफी पसंद किया. नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए के रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए हैं.

बहुत ही छोटे उम्र से रीम शेख एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर रही हैं. हाल ही में उन्हें लाफ्टर शेफ्स में देखा गया और फैंस ने भी उन्हें इस अवतार में काफी पसंद किया. नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए के रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए हैं.

Published at : 08 Sep 2025 10:46 PM (IST)


Preferred Sources

टेलीविजन फोटो गैलरी

[ad_2]
रीम शेख की हर अदा है कातिलाना, इन तस्वीरों में दिखती है खूबसूरती की झलक

SpiceJet says made full payment of  million to Credit Suisse as part of settlement Business News & Hub

SpiceJet says made full payment of $24 million to Credit Suisse as part of settlement Business News & Hub

World needs stable environment for trade; economic practices must be fair, transparent: Jaishankar in BRICS virtual meeting Today World News

World needs stable environment for trade; economic practices must be fair, transparent: Jaishankar in BRICS virtual meeting Today World News