in

रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन और जर्म बनाती है कंपनी Business News & Hub

रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन और जर्म बनाती है कंपनी Business News & Hub

मुंबई19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कॉर्न मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेस के शेयर की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है। ये अपने इश्यू प्राइस से 38% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹96 – ₹102 था। इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,456.62 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

रीगल रिसोर्सेस का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इश्यू से 38.24% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर ये 39% ऊपर 141.80 रुपए पर लिस्ट हुआ। अभी (11:00 AM) इसमें थोड़ी गिरावट है, ये , 33% ऊपर 135 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

IPO से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी के लिए भास्कर ने कंपनी के प्रेसिडेंट अनिल किशोरपुरिया और होलटाइम डायरेक्टर करण किशोरपुरिया से बात की थी, पढ़िए बातचीत के मुख्य अंश…

सवाल 1 – रीगल रिसोर्सेस के बारे में बताइए, इसका अब तक का सफर कैसा रहा?

जवाब- ये एक कॉर्न मिलिंग कंपनी है और मक्का इसका रॉ मटेरियल है। इसमें हमलोग मक्का को ग्राइंड और क्रश करते हैं, जिससे चार प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं- कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन (ग्लूटन) और जर्म। इनका इस्तेमाल एनिमल कंजप्शन, मक्के का तेल, फाइबर बनाने के लिए किया जाता है। कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई थी और कॉमर्शियल प्रोडक्शन सितंबर 2018 शुरू हुई। तब हमारी प्रोडक्शन कैपेसिटी 180 टन थी, जो अब बढ़कर 825 टन तक पहुंच गई है।

कंपनी मक्का को ग्राइंड और क्रश करके मुख्य रूप से चार प्रोडक्ट्स बनाती है- कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन (ग्लूटन) और जर्म।

कंपनी मक्का को ग्राइंड और क्रश करके मुख्य रूप से चार प्रोडक्ट्स बनाती है- कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन (ग्लूटन) और जर्म।

3. सवाल- सीजन के हिसाब से मक्के के दाम में बदलाव होने से कोई असर होता है?

जवाब- हमारी कंपनी बिहार बेस्ड हैं और बंगाल के बॉर्डर के पास हैं। बिहार में सालाना 55 लाख टन मक्का का प्रोडक्शन होता है और बंगाल में 20 लाख टन होता है। हम बंगाल से महज 1 किलोमीटर दूर हैं। इस लिहाज से हमारे लिए कुल 75 लाख टन माल की उपलब्धता है। इसलिए हम सीजन से समय यानी रबी के समय ही अपने टोटल कंजप्शन का 90% खरीद लेते हैं। इससे ऑफ-सीजन के प्राइस फ्लक्चुएशन का असर नहीं होता है। इसका फायदा यह होता है कि हम आज के दिन भी बता सकते हैं कि अगले साल हमारे फाइनल प्रोड्कशन का प्राइस कितना होगा।

सवाल 3. आपकी कमाई में डोमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट का हिस्सा कितना है?

जवाब- हम अपने 91% प्रोडक्शन डोमेस्टिक मार्केट में ही बेच देते हैं और केवल 9% एक्सपोर्ट करते हैं। इसमें रीजन-वाइज बात करें तो, भारत के पूर्वी हिस्से में 40%, उत्तरी हिस्से में 25-30% तक चला जाता है। बाकी बचा माल अभी महाराष्ट्र, गुजरात, और राजस्थान में जाता है, यह अभी कुछ दिन पहले शुरू हुई है।

सवाल 4. रीगल रिसोर्सेस के साथ कोई किसान क्यों जुड़ेगा?

जवाब- हमारा प्रोडक्शन यूनिट जिस क्षेत्र में है, वहां आसपास के किसान करीब 6 लाख टन मक्का उगाते हैं। इस 6 लाख टन को वे तीन मंडियों में बेचने जाते हैं…

  • पहला, गुलाब बाग मंडी पूर्णिया ये देश के सबसे बड़े मंडियों में से एक है। इसकी दूरी 110 किलोमीटर है।
  • दूसरा, दालकोला मंडी है, ये 70 किलोमीटर है।
  • तीसरा, किशनगंज करीब 50 किलोमीटर है।

इसलिए लोकल किसान इन मंडियों में जाने के बजाय हमारे पास आते हैं। इसमें बिहार कनेक्ट भी एक फैक्टर है। इसके अलावा, हमने किसान मैत्री प्रोग्राम भी लॉन्च किया है। इसमें किसानों को एडिशनल इंसेंटिव के तौर पर कई तरह के एडिशनल बेनिफिट्स दिए जाते हैं। यह उनके माल बेचने की कैपेसिटी के आधार पर है।

  • पिछले साल हमने 6 हजार टन से ज्यादा माल बेचने वाले 6 किसानों को टाटा पंच गिफ्ट कीं।
  • इस साल जो किसान 8 हजार टन से ज्यादा माल दे रहे हैं, उनमें से 8 किसानों को हम हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर दे रहे हैं।
  • इससे कम सेल करने वाले किसानों को वॉल्यूम के हिसाब के रॉयल एनफील्ड बाइक, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन और मोबाईल फोन जैसे गिफ्ट देते हैं।

सावल 5. वैल्यू एडेड प्रोडक्ट में क्या नया ला रहे हैं?

जवाब- इस साल हम 1600 टन प्रोडक्शन करने जा रहे हैं। इसमें लिक्विड ग्लूकोज और मैन्टोडिक्शन पाउडर, मॉडिफाइड स्टार्च ऐड कर रहे हैं। अगले साल जुलाई तक डेक्सट्रोहाइड्रसऔर मोनोहाइड्रस बना रहे हैं जो फार्मास्यूटिकल में काम आएगा।

सवाल 6. प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने के लिए क्या कर रहे हैं?

जवाब- तीन साल पहले हमारा मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 16 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 47 करोड़ हो गया है। कंपनी का शेयर भी 36% सालाना (CAGR) के हिसाब से बढ़ रहा है। जब हम प्रोडक्शन डबल करेंगे तो प्रॉफिट भी उसी अनुपात में बढ़ेगा, जो हम कर भी रहे हैं। प्रोडक्ट में वैल्यू एडिशन के कारण जो ग्रोथ आएगा वह हमारे रेवेन्यू से ज्यादा प्रॉफिट में दिखेगा।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/regaal-resources-ipo-listing-share-price-2025-update-bse-nse-135717605.html

Bhiwani News: मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में होगा पोस्टमार्टम, अब सीबीआई करेगी जांच Latest Haryana News

Bhiwani News: मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में होगा पोस्टमार्टम, अब सीबीआई करेगी जांच Latest Haryana News

कोरोना ने हमारी नसों को बना दिया बूढ़ा, बढ़ रहा दिल की बीमारियों का खतरा, चौंकाने वाली रिसर्च Health Updates

कोरोना ने हमारी नसों को बना दिया बूढ़ा, बढ़ रहा दिल की बीमारियों का खतरा, चौंकाने वाली रिसर्च Health Updates