in

रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार : पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में सरपंच से मांगी 1.25 लाख की रिश्वत, 1.10 लाख रुपये में तय हुआ सौदा Latest Haryana News

रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार : पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में सरपंच से मांगी 1.25 लाख की रिश्वत, 1.10 लाख रुपये में तय हुआ सौदा Latest Haryana News

[ad_1]


 रिश्वत मामले में पंचायत विभाग के जेई के साथ एंट्री करप्शन ब्यूरो की टीम। संवाद। 

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार देर शाम को सिरसा में पंचायती राज विभाग के जेई लविश कुमार एक लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी जेई ने पाइप लाइन का बिल पास करने के बदले में ढाणी खूहवाली के सरपंच ओमप्रकाश से रिश्वत की मांग की थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि आरोपी जेई लवीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ढाणी खूहवाली के सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाली गई थी। इसके बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग सिरसा का जेई लवीश कुमार निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा पांच दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। इसके बाद 110000 रुपये में बात तय हो गई। सरपंच ने बताया कि इस पैसे को लेकर वह बार-बार फोन कर रहा है। इसके बाद उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी।

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल ने बताया कि इसके बाद एक योजना बनाई गई। इसके बाद शुक्रवार शाम को सरपंच ओमप्रकाश रुपये लेकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके में एक दुकान पर पहुंचा। जैसे ही जेई रुपये लेने के लिए पहुंचा तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जेई के पास से सभी बिल संबंधी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

[ad_2]
रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार : पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में सरपंच से मांगी 1.25 लाख की रिश्वत, 1.10 लाख रुपये में तय हुआ सौदा

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी:  सोना ₹1221 बढ़कर ₹79,239 पर पहुंचा, चांदी ₹552 महंगी होकर ₹90,820 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी: सोना ₹1221 बढ़कर ₹79,239 पर पहुंचा, चांदी ₹552 महंगी होकर ₹90,820 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

Fatehabad News: छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 2,682 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा  Haryana Circle News

Fatehabad News: छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 2,682 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा Haryana Circle News