रिश्तों का कत्ल: बोहर में पत्नी तो बनियानी में मां की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार


ख़बर सुनें

हरियाणा के रोहतक में बोहर गांव में जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते गहरी नींद सो रही पत्नी की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जबकि कलानौर खंड के गांव बनियानी में एक युवक ने प्रॉपर्टी के लिए मां को तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। अर्बन एस्टेट व कलानौर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। 

मां ने जमीन बेटी के नाम करने को कहा तो बेटे ने मार डाला
कलानौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि बनियानी गांव निवासी संजय ने 18 जुलाई को शिकायत दी थी कि उसकी मां 70 वर्षीय रेशमा घर से अचानक चली गई। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की। इसी बीच पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग महिला का लापता होने से पहले बेटे से जमीन को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती सेे पूछताछ करने पर उसने राज खोल लिया। आरोपी संजय ने बताया कि उसकी मां रेशमा बार-बार जमीन बेटी के नाम कराने की धमकी देती थी।

इसके चलते 17 जुलाई को उसने मां की मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी। इसके बाद बोरे में शव डालकर खरावड़ गांव के नजदीक ड्रेन नंबर आठ में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खरावड़ के नजदीक से शव बरामद किया। साथ ही आरोपी को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

बोहर गांव में घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या
बोहर गांव में बुधवार की रात को घरेलू कलह के चलते तीन बच्चों की मां 40 वर्षीय पूजा उर्फ निशा की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके पति सुनील पर लगा है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मृतका के भाई दिल्ली के मुनीरिका गांव निवासी अमित टोक्स की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस के मुताबिक अमित ने दी शिकायत में बताया कि वे चार बहन-भाई थे। उसकी बहन आरती व पूजा उर्फ निशा की 20 साल पहले बोहर गांव में शादी हुई थी। आरती की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जबकि पूजा के तीन बच्चे हैं। उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा व एक बेटी नाबालिग हैं।

बुधवार रात को उसे सूचना मिली कि पूजा को सिर में गहरी चोट के चलते पीजीआई में दाखिल कराया गया है। वह परिजनों के साथ पीजीआई पहुंचा, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। उसे पता चला है कि रात को करीब एक बजे जब उसकी बहन गहरी नींद सो रही थी, तब उसके पति सुनील ने सिर में कुल्हाड़ी मारी। शोर सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य उठ गए। वे उसे पीजीअई ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बहन ने कभी नहीं कहा, वह ससुराल में है खुश
मृतका के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि पूजा को उसका पति सुनील अक्सर परेशान रखता था। फरवरी 2022 में भी मारपीट की थी। अब सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उसकी बहन की शादी को 20 साल का समय हो गया, लेकिन जब भी वह घर आती थी तो कभी उसने यह नहीं कहा कि वह ससुराल में खुश है। 

आरोपी कहता था, जहां मैं मना करूं, वहां नहीं जाना
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सुनील व उसकी पत्नी पूजा के बीच मामूली बातों लेकर झगड़ा होता जाता था। आरोपी कहता था कि जहां मैं मना करूं, वहां नहीं जाना। यह मामूली विवाद उबड़ा हो गया और सुनील ने पूजा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

पति व पत्नी के बीच मामूली बातों पर विवाद हो जाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने बताया कि वह पत्नी को कहता था कि जहां मैं मना करूं, वहां नहीं जाना। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। – इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, थाना प्रभारी अर्बन एस्टेट

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में बोहर गांव में जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते गहरी नींद सो रही पत्नी की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जबकि कलानौर खंड के गांव बनियानी में एक युवक ने प्रॉपर्टी के लिए मां को तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। अर्बन एस्टेट व कलानौर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। 

मां ने जमीन बेटी के नाम करने को कहा तो बेटे ने मार डाला

कलानौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि बनियानी गांव निवासी संजय ने 18 जुलाई को शिकायत दी थी कि उसकी मां 70 वर्षीय रेशमा घर से अचानक चली गई। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की। इसी बीच पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग महिला का लापता होने से पहले बेटे से जमीन को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती सेे पूछताछ करने पर उसने राज खोल लिया। आरोपी संजय ने बताया कि उसकी मां रेशमा बार-बार जमीन बेटी के नाम कराने की धमकी देती थी।

इसके चलते 17 जुलाई को उसने मां की मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी। इसके बाद बोरे में शव डालकर खरावड़ गांव के नजदीक ड्रेन नंबर आठ में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खरावड़ के नजदीक से शव बरामद किया। साथ ही आरोपी को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

.


What do you think?

30 एमएम बारिश से सड़कें बनीं तालाब

बावल नगर पालिका के चेयरमैन और पांच नगर पार्षदों ने ली शपथ