[ad_1]
Last Updated:
फराह खान ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में फैसल शेख और जन्नत जुबैर के रिलेशनशिप को कंफर्म किया. दीपिका कक्कड़ ने दोनों के डेटिंग का हिंट दिया. फैसल और जन्नत ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है, लेकिन वे खुद को सिर…और पढ़ें
फैसल शेख और जन्नत जुबैर दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @jannatzubair29)
हाइलाइट्स
- फराह खान ने फैसल और जन्नत के रिलेशनशिप की पुष्टि की.
- फैसल और जन्नत ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है.
- फैसल और जन्नत खुद को करीबी दोस्त बताते हैं.
मुंबई. ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के लेटेस्ट एपिसोड में, फराह खान ने फैसल शेख और जन्नत जुबैर के रिलेशनशिप को को कंफर्म कर दिया है. फराह शो में जज हैं. उन्होंने फैसल के खाना बनाने के स्किल्स की सराहना की. फैसल ने इस पर कहा, “इस शो के बाद तो मेरी पक्का शादी हो जाएगी.” ये बोलते हुए वो जन्नत का जिक्र भी नहीं कर रहे थे, लेकिन फराह ने उन्हें देखते हुए, जन्नत का जिक्र कर दिया और उनकी शादी कराने की बात भी कह दी.
फैसल शेख के रिएक्शन पर फराह खान ने तुरंत कहा, “मैं तो करा के ही रहूंगी तेरी शादी. जन्नत की सैर तो कराऊंगी मैं.” यह सुनकर फैजू शरमा गए क्योंकि दीपिका कक्कड़ ने भी हिंट दिया कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. बता दें, फैजल और जन्नत ने कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम किया है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते हैं.
फैसल और जन्नत जुबैर बहुत अच्छे दोस्त
फैंस लंबे समय से कयास लगाते आ रहे हैं कि वे डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, फैजल और जन्नत ने बार-बार अफवाहों का खंडन किया है और दावा किया है कि वे सिर्फ करीबी दोस्त हैं. फैजल ने साल 2022 में बॉलीवुड शादीज को दिए बयान में कहा था, “हम सालों से दोस्त हैं और बहुत अच्छे दोस्त बने रहेंगे. हमने साथ में कई प्रोजेक्ट किए हैं और कई और करेंगे.”
फैसल और जन्नज जुबैर की बेहतरीन केमेस्ट्री
फैसल शेख ने आगे कहा, “लोगों को ऐसा बहुत लगता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है. ज़रूरी नहीं जो ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है वो ऑफस्क्रीन भी हो. ऑफस्क्रीन, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं सिंगल हूं.” मिस्टर फैसू शोबिज की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं. वह अपने TikTok वीडियो से मशहूर हुए. 2023 में, फैसू ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीज़न में पार्टिसिपेट किया. वह शो में फर्स्ट रनर-अप रहे. बाद में, फैसल शेख ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में भी हिस्सा लिया.
Mumbai,Maharashtra
March 01, 2025, 15:16 IST
[ad_2]
रिलेशनशिप में हैं जन्नत जुबैर-फैसल शेख? फराह खान करवाएंगी दोनों की शादी, दीपिका कक्कड़ ने भी दिया हिंट