in

रिलायंस पावर के CFO अशोक पाल ने दिया इस्तीफा, फर्जी बैंक गारंटी मामले में हुई थी गिरफ्तारी Business News & Hub

रिलायंस पावर के CFO अशोक पाल ने दिया इस्तीफा, फर्जी बैंक गारंटी मामले में हुई थी गिरफ्तारी Business News & Hub

Reliance Power News: रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Limited) ने शनिवार को कहा कि अशोक पाल ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने 7 नवंबर और 14 नवंबर, 2024 की फाइलिंग का हवाला दिया, जिसमें 68 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी फिलीपींस के एक फर्जी बैंक से जारी किए जाने का खुलासा हुआ था. इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी. इस केस को लेकर 11 नवंबर, 2024 को एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी. 

क्या है मामला? 

ईडी की जांच के मुताबिक, यह पूरा मामला रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू बीईएसएस लिमिटेड से संबंधित है, जिसका पहले नाम महाराष्ट्र एनर्जी जनरेशन लिमिटेड था. इस कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड  (SECI) के पास  68.2 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी जमा की थी. बाद में हुई जांच में यह फर्जी पाया गया. पता चला कि कंपनी की तरफ से यह गारंटी फिलीपींस के मनीला में स्थित फर्स्टरैंड बैंक से प्रस्तुत की गई थी, जबकि वहां इस बैंक का कोई ब्रांच ही नहीं है. ऐसे में इस जाली बैंक गारंटी को इस तरह से फर्जी दस्तावेजों से तैयार किया गया कि वह बिल्कुल असली लगे. इस फर्जीवाड़े में अशोल पाल की भूमिका अहम पाई गई.  

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें:

50000 नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा, कंपनियां गुपचुप तरीके से बना रही छंटनी का प्लान; सच्चाई कर देगी हैरान 


Source: https://www.abplive.com/business/reliance-power-cfo-ashok-pal-resigns-after-being-arrested-in-a-fake-bank-guarantee-case-3027277

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला आज, जानिए कितने बजे से शुरू होगा मैच; जानिए कहां देखें लाइव Today Sports News

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला आज, जानिए कितने बजे से शुरू होगा मैच; जानिए कहां देखें लाइव Today Sports News

ये 5 एंड्रॉयड कैमरा फोन iPhone 17 Pro को देते हैं कड़ी टक्कर, धांसू फीचर्स के साथ डिजाइन भी है स्टाइलिश Today Tech News

ये 5 एंड्रॉयड कैमरा फोन iPhone 17 Pro को देते हैं कड़ी टक्कर, धांसू फीचर्स के साथ डिजाइन भी है स्टाइलिश Today Tech News