in

‘रिलायंस तुम्हारे और मेरे बाद भी…’, अपने पिता को याद कर क्या बोले RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी Business News & Hub

‘रिलायंस तुम्हारे और मेरे बाद भी…’, अपने पिता को याद कर क्या बोले RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी Business News & Hub

Mukesh Ambani Vision For Reliance: दिग्गज उद्योगपति और दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे अक्सर कहते थे- इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ ही जाता है, लेकिन पीछे सिर्फ एक संस्था छोड़ता है. उन्होंने कहा- मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि रिलायंस एक प्रक्रिया है. ये एक ऐसी संस्था है, जो बन रहनी चाहिए, तुम्हें ये सुनिश्चित करना है कि रिलायंस तुम्हारे और मेरे बाद भी चले.

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि दूरसंचार के क्षेत्र में जियो में इतने बड़े पैमाने पर उनकी तरफ से किया गया निवेश उनके करियर का “सबसे बड़ा रिस्क” था. उस वक्त हम अपनी खुद की रकम लगा रहे थे, कुछ जानकारों का मानना था कि भारत सबसे उन्नत डिजिटल तकनीके लिए तैयार नहीं है, इसलिए जियो का बुरा हश्र हो सकता था.

जियो बड़ा जोखिम

उन्होंने कहा कि रिलायंस Jio में निवेश का फैसला इतना आसान नही था. मैकेन्जी एंड कंपनी को दिए एक इंटव्यू में आरआईएल चेयरमैन ने कहा कि उस वक्त हम अपना ही पैसा निवेश कर रहे थे और मैं स्वयं बहुसंख्यक शेयरधारक था. हमने बड़े रिस्क उठाए क्योंकि हमारे लिए स्केल बहुत मायने रखता है और लक्ष्य भी कहीं ऊंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर जियो में निवेश किसी वजह से अपेक्षित लाभ नहीं भी दे पाता, तब भी यह भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम तो जरूर माना जाता.

5जी टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए आरआईएल चेयरमैन ने आगे कहा कि जियो के 5G तकनीक की संपूर्ण संरचना पूरी तरह इन-हाउस विकसित की गई है. उन्होंने कहा कि हमने कोर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर- हर एक घटक खुद बनाया है. हमने केवल 20% हिस्से में एरिक्सन और नोकिया को शामिल किया, ताकि हम अपने सिस्टम की वैश्विक मानकों की कसौटी पर कस सकें. मैंने अपनी टीम से कहा, तुम्हें इनसे बेहतर बनना है. और उन्होंने कर दिखाया, आज हम वाकई उनसे बेहतर हैं.

यूजर नहीं मालिक बनने की जरूरत

भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए  मुकेश अंबानी ने कहा कि “मैं हमेशा कहता था कि हमें टेक्नोलॉजी का केवल उपयोगकर्ता नहीं मालिक बनना होगा, हमें इनोवेटर बनना होगा. रिलायंस आज एक डीप-टेक और उन्नत निर्माण कंपनी बनने की ओर बढ़ रही है. दूरसंचार से हमने इसकी शुरूआत कर दी है.

ये भी पढ़ें: वेस्ट एशिया में शांति की कोशिश के बीच डॉलर को फिर रुपये ने दिखाई औकात, इतना हुआ मजबूत


Source: https://www.abplive.com/business/ril-chairman-mukesh-ambani-says-his-father-told-him-reliance-is-an-institution-that-should-never-end-2968943

Rewari News: उपायुक्त ने दिए निर्देश-सोलहाराही और बड़ा तालाब में लगेंगी लाइटें  Latest Haryana News

Rewari News: उपायुक्त ने दिए निर्देश-सोलहाराही और बड़ा तालाब में लगेंगी लाइटें Latest Haryana News

Rewari News: डीएपी-यूरिया की किल्लत, प्रशासन से की आपूर्ति की मांग  Latest Haryana News

Rewari News: डीएपी-यूरिया की किल्लत, प्रशासन से की आपूर्ति की मांग Latest Haryana News