in

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने यूएई में कैम्पा कोला को किया लॉन्च Business News & Hub

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने यूएई में कैम्पा कोला को किया लॉन्च Business News & Hub

[ad_1]

Campa Cola Launched in UAE: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बिजनेस की दुनिया में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. इसी के साथ अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (rcpl) ने यूएई में कैम्पा कोला को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका ऐलान दुनिया के सबसे बड़े F&B सोर्सिंग इवेंट, Gulfood में किया.

कैम्पा कोला ने ली UAE में एंट्री

रिलायंस ने कैम्पा को एग्थिया ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में यूएई में लॉन्च किया है और इसी के साथ RCPL ने संयुक्त अरब अमीरात के मार्केट में अपना पहला कदम रख दिया है. साल 2022 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में एंट्री ली. 2023 में इसे दोबारा इंट्रोड्यूस किया गया. मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज 16.57 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश का  सबसे वैल्यूएबल फर्म है. फोर्ब्स के अनुसार, इसके मालिक मुकेश अंबानी 90.8 बिलियन अमरीकी डॉलर की रियल-टाइम नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. 

इस पर कमेंट करते हुए RCPL के COO केतन मोदी ने कहा, ”हम कैम्पा के साथ यूएई के मार्केट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो 50 साल से भी अधिक पुराना भारतीय ब्रांड है. हम लॉन्ग टर्म के लिए इंवेस्ट कर रहे हैं और इस रीजन में जल्दी ग्रोथ की संभावनाएं भी देख रहे हैं. हमारे पास कस्टमर्स को किफायती कीमतों पर इनोवेटिव और ग्लोबल क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स डिलीवर करने का ट्रैक रिकॉर्ड है.”

उन्होंने आगे कहा कि कैम्पा कोला के लॉन्च से यूएई के सभी कस्टमर्स में प्रशंसकों की एक नई लहर आएगी और भारतीय प्रवासियों के बीच पुरानी यादें ताज़ा होंगी जो उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ेगी. बता दें कि गल्फूड 2025 का आयोजन 17-21 फरवरी तक किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:

महज 3 लाख से खोली गई चाय की दुकान का आज 150 करोड़ है टर्नओवर, कुछ ऐसी है रीवा के अनुभव की कहानी



[ad_2]
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने यूएई में कैम्पा कोला को किया लॉन्च

European leaders differ on peacekeeping in post-war Ukraine Today World News

European leaders differ on peacekeeping in post-war Ukraine Today World News

मोहम्मद अजहरूद्दीन का धमाकेदार शतक, केरल के लिए रच दिया नया इतिहास – India TV Hindi Today Sports News

मोहम्मद अजहरूद्दीन का धमाकेदार शतक, केरल के लिए रच दिया नया इतिहास – India TV Hindi Today Sports News