in

रिलायंस और TCS के निवेशकों को पिछले हफ्ते हुआ खूब फायदा – India TV Hindi Business News & Hub

रिलायंस और TCS के  निवेशकों को पिछले हफ्ते हुआ खूब फायदा – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:FILE शेयर मार्केट

सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 2,10,254.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,134.48 अंक या 1.55 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, एनएसई निफ्टी 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 66,985.25 करोड़ रुपये बढ़कर 16,90,328.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 46,094.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13,06,599.95 करोड़ रुपये रहा।

#

टीसीएस दूसरे स्थान पर आई

बाजार मूल्यांकन में तेज उछाल के बाद टीसीएस एक बार फिर टॉप-10 कंपनियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 39,714.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,951.53 करोड़ रुपये रही। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 35,276.3 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,269.97 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 11,425.77 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,05,293.34 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 7,939.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,57,743.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत में 2,819.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और उसका बाजार पूंजीकरण 5,17,802.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 31,832.92 करोड़ रुपये घटकर 12,92,578.39 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 8,535.74 रुपये घटकर 5,20,981.25 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का मूल्यांकन 955.12 करोड़ रुपये घटकर 7,00,047.10 करोड़ रुपये रह गया। टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

(पीटीआई/भाषा)

#

Latest Business News



[ad_2]
रिलायंस और TCS के निवेशकों को पिछले हफ्ते हुआ खूब फायदा – India TV Hindi

#
ICC Champions Trophy 2025 final: India vs New Zealand Champions Trophy final in Dubai on March 9 2025 Today Sports News

ICC Champions Trophy 2025 final: India vs New Zealand Champions Trophy final in Dubai on March 9 2025 Today Sports News

फिलीस्तीन समर्थकों ने ट्रम्प के गोल्फ कोर्स पर तोड़फोड़ की:  रिसॉर्ट की दीवारों पर ट्रम्प के लिए गालियां और फ्री गाजा जैसे नारे लिखे Today World News

फिलीस्तीन समर्थकों ने ट्रम्प के गोल्फ कोर्स पर तोड़फोड़ की: रिसॉर्ट की दीवारों पर ट्रम्प के लिए गालियां और फ्री गाजा जैसे नारे लिखे Today World News