in

रिलायंस और JSW जैसी कई कंपनियां पश्चिम बंगाल में करेंगी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश – India TV Hindi Business News & Hub

रिलायंस और JSW जैसी कई कंपनियां पश्चिम बंगाल में करेंगी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE इन्वेस्टमेंट समिट

पश्चिम बंगाल में बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू जैसी कंपनियों ने करीब एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की। ये तमाम घोषणाएं‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन’(बीजीबीएस) 2025 के पहले दिन की गईं। इस सम्मेलन के जरिये राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। सम्मेलन के आठवें संस्करण के पहले सत्र को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी इस दशक के अंत तक राज्य में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

20 गुना बढ़ा रिलायंस का निवेश

अंबानी ने कहा,‘‘एक दशक से भी कम समय में बंगाल में हमारा निवेश 20 गुना बढ़ा है और हमने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हम इस दशक के अंत तक इस निवेश को दोगुना कर देंगे। हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, ग्रीन एनर्जी और रिटेल सहित कई सेक्टर्स में फैला होगा।’’उन्होंने कहा कि बंगाल में अबतक किए गए रिलायंस के निवेश ने एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार पैदा किए हैं। 

ये घोषणाएं भी हुईं

शिखर सम्मेलन में कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुईं, जिनमें कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में एआई के लिए आईटीसी लिमिटेड के एक वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का अनावरण भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने भी बंगाल के सालबोनी में 1,600 मेगावाट की बिजली परियोजना विकसित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

40 देशों के 200 प्रतिनिधियों ने लिया भाग

वहीं, आरपी-संजीव गोयनका समूह ने अगले कुछ वर्षों में विभिन्न सेगमेंट्स में कुल 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। शिखर सम्मेलन में 40 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इनमें मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल, संजीव पुरी, संजीव गोयनका और हर्षवर्धन नियोतिया जैसे प्रमुख उद्योगपतियों के अलावा दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भूटान के कृषि मंत्री यूंटेन फुंटशो भी उपस्थित थे।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

#

Latest Business News



[ad_2]
रिलायंस और JSW जैसी कई कंपनियां पश्चिम बंगाल में करेंगी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश – India TV Hindi

#
Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में BJP का बेड़ा पार? EXIT POLL में दिखा कमाल | ABP News Politics & News

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में BJP का बेड़ा पार? EXIT POLL में दिखा कमाल | ABP News Politics & News

Delhi Election 2025 Exit Poll: पीएम मोदी ने बिछाया ऐसा जाल… फंस गए केजरीवाल! | ABP News Politics & News

Delhi Election 2025 Exit Poll: पीएम मोदी ने बिछाया ऐसा जाल… फंस गए केजरीवाल! | ABP News Politics & News