in

रिलायंस और एयरटेल इस हफ्ते बाजार के टॉप गेनर रहे: वैल्यू ₹73,000 करोड़ बढ़ी, 10 सबसे बड़ी कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.28 लाख करोड़ बढ़ी Business News & Hub

रिलायंस और एयरटेल इस हफ्ते बाजार के टॉप गेनर रहे:  वैल्यू ₹73,000 करोड़ बढ़ी, 10 सबसे बड़ी कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.28 लाख करोड़ बढ़ी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Reliance And Airtel Emerge As Top Gainers In Market This Week: Their Combined Value Rises By ₹73,000 Crore, 7 Out Of 10 Major Companies See ₹1.28 Lakh Crore Surge

मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है।

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹1,28,281.52 करोड़ (₹1.28 लाख करोड़) बढ़ी है। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की वैल्यू सबसे ज्यादा 36,673 करोड़ रुपए बढ़कर ₹20.92 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

इस दौरान टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का वैल्यूएशन भी 36,579 करोड़ रुपए बढ़कर ₹12.33 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। बीते हफ्ते एयरटेल का मार्केट कैप ₹55,653 करोड़ बढ़कर ₹11.97 लाख करोड़ पर पहुंचा था।

वहीं, हफ्तेभर के कारोबार में बजाज फाइनेंस की वैल्यू 8,245 करोड़ रुपए घटकर ₹6.25 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। सरकार की स्वामित्व वाली बीमा कंपनी LIC का वैल्यूएशन ₹4,522 करोड़ कम होकर ₹5.71 लाख करोड़ पर आ गया है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है?

मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को उनकी कीमत से गुणा करके किया जाता है।

इसे एक उदाहरण से समझें…

मान लीजिए… कंपनी ‘A’ के 1 करोड़ शेयर मार्केट में लोगों ने खरीद रखे हैं। अगर एक शेयर की कीमत 20 रुपए है, तो कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 करोड़ x 20 यानी 20 करोड़ रुपए होगी।

कंपनियों की मार्केट वैल्यू शेयर की कीमतों के बढ़ने या घटने के चलते बढ़ता-घटता है। इसके और कई कारण हैं…

बढ़ने का क्या मतलब घटने का क्या मतलब
शेयर की कीमत में बढ़ोतरी शेयर प्राइस में गिरावट
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन खराब नतीजे
पॉजिटीव न्यूज या इवेंट नेगेटिव न्यूज या इवेंट
पॉजिटीव मार्केट सेंटिमेंट इकोनॉमी या मार्केट में गिरावट
हाई प्राइस पर शेयर जारी करना शेयर बायबैक या डीलिस्टिंग

मार्केट कैप के उतार-चढ़ाव का कंपनी और निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

कंपनी पर असर : बड़ा मार्केट कैप कंपनी को मार्केट से फंड जुटाने, लोन लेने या अन्य कंपनी एक्वायर करने में मदद करता है। वहीं, छोटे या कम मार्केट कैप से कंपनी की फाइनेंशियल डिसीजन लेने की क्षमता कम हो जाती है।

निवेशकों पर असर : मार्केट कैप बढ़ने से निवेशकों को डायरेक्ट फायदा होता है। क्योंकि उनके शेयरों की कीमत बढ़ जाती है। वही, गिरावट से नुकसान हो सकता है, जिससे निवेशक शेयर बेचने का फैसला ले सकते हैं।

उदाहरण: अगर TCS का मार्केट कैप ₹12.43 लाख करोड़ से बढ़ता है, तो निवेशकों की संपत्ति बढ़ेगी, और कंपनी को भविष्य में निवेश के लिए ज्यादा पूंजी मिल सकती है। लेकिन अगर मार्केट कैप गिरता है तो इसका नुकसान हो सकता है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट:सोना ₹1,648 गिरकर ₹1.23 लाख पर आया, चांदी ₹8,238 कम होकर ₹1.51 लाख किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 15 नवंबर को सोना 1,24,794 रुपए पर था, जो अब (22 नवंबर) को 1,23,146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,648 रुपए कम हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/market-cap-of-top-firms-sees-massive-jump-sensex-up-1650-points-reliance-leads-market-surge-241751176988234html-136483556.html

Watch: All smiles as Donald Trump hosts Zohran Mamdani at the White House Today World News

Watch: All smiles as Donald Trump hosts Zohran Mamdani at the White House Today World News

Africa’s first G20 summit opens with ambitious agenda, U.S. boycott Today World News

Africa’s first G20 summit opens with ambitious agenda, U.S. boycott Today World News