in

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 39,311.54 करोड़ रुपये का तगड़ा उछाल Business News & Hub

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 39,311.54 करोड़ रुपये का तगड़ा उछाल Business News & Hub

[ad_1]

Mukesh Ambani: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की दौलत में इस हफ्ते 39,311.54 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसी के साथ वह और भी ज्यादा अमीर हो गए. दरअसल, सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिनों (120 घंटे) में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 17,27,339.74 करोड़ रुपये हो गया और यह देश की सबसे वैल्यूबल कंपनी हो गई. इसके बाद लिस्ट में HDFC बैंक, टाटा ग्रुप की TCS, भारती एयरटेल जैसी कंपनियां हैं. 

कंपनी के शेयर में जबदस्त उछाल

पिछले हफ्ते  बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 3,076.6 अंक या 4.16 परसेंट की तेजी आई, एनएसई निफ्टी ने 953.2 अंक या 4.25 परसेंट की बढ़त हासिल की. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1,277.50 रुपये पर बंद हुआ. रिलायंस सहित शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ के टोटल वैल्यूएशन में इस हफ्ते 3,06,243.74 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इनमें सबसे ज्यादा मुनाफा ICICI और भारतीय एयरटेल ने कमाया. यह घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते आए जबदस्त उछाल के अनुरूप है. 

दुनिया के 18वें सबसे अमीर आदमी 

फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश , अंबानी की रियल-टाइम नेटवर्थ 95.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. 23 मार्च को वह दुनिया के 18वें सबसे अमीर शख्स रहे. वह अपने कारोबार का दायरा लगातार बढ़ाते जा रहे हैं. हाल ही में रिलायंस ग्रुप की सब्सिडियरी कंपी स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) के जरिए वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 382.73 करोड़ रुपये में नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में 74 परसेंट स्टेक हासिल किए.

तीनों बच्चे संभाल रहे हैं कारोबार

साल 2023 से मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस ग्रुप के अलग-अलग कारोबारों को संभाल रहे हैं. बेटी ईशा अंबानी रिलायंस ग्रुप की रिटेल, ई-कॉमर्स और लग्जरी बिजनेस को संभालती हैं. छोटे बेटे अनंत अंबानी  ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े व्यवसायों की देखरेख करते हैं. बड़े बेटे आकाश अंबानी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के हेड हैं.  

#

ये भी पढ़ें:

#

बोइंग ने भारत में की बड़ी छंटनी, बेंगलुरु टेक्नोलॉजी सेंटर से निकाले गए 180 कर्मचारी

[ad_2]
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 39,311.54 करोड़ रुपये का तगड़ा उछाल

जियो के 46 करोड़ यूजर्स को राहत, एक रिचार्ज मार्च 2026 तक के लिए टेंशन कर देगा खत्म – India TV Hindi Today Tech News

जियो के 46 करोड़ यूजर्स को राहत, एक रिचार्ज मार्च 2026 तक के लिए टेंशन कर देगा खत्म – India TV Hindi Today Tech News

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान:  US GDP ग्रोथ से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: US GDP ग्रोथ से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub