in

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 78% बढ़कर ₹26,994 करोड़ हुआ: पहली तिमाही में कमाई ₹2.63 लाख करोड़ रही, कंपनी का रेवेन्यू 5.26% बढ़ा Business News & Hub

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 78% बढ़कर ₹26,994 करोड़ हुआ:  पहली तिमाही में कमाई ₹2.63 लाख करोड़ रही, कंपनी का रेवेन्यू 5.26% बढ़ा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Reliance Industries Q1 Results : Reliance Industries Net Profit Surges 78% YoY To Rs 26,994 Cr, Revenue At Rs 2.48 Lakh Cr

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी हैं।

मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कुल कमाई (टोटल इनकम) 2,63,779 करोड़ रुपए रही है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 10% ज्यादा है। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,40,200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

टोटल इनकम में से कर्मचारियों की सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के ओनर्स के पास 26,994 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही से 78.31% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 15,138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रेवेन्यू 5.26% बढ़कर ₹2.48 लाख करोड़ रहा

पहली तिमाही में रिलायंस ने प्रोडक्ट और सर्विस से 2,48,660 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 5.26% बढ़ा है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी ने 2,36,217 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

कंपनी के पांच मेन सेगमेंट हैं-

रिलायंस जियो (जियो प्लेटफॉर्म), रिटेल, डिजिटल, ऑयल टू केमिकल्स (O2C) और ऑयल एंड गैस। यहां हम एक-एक कर सभी का पहली तिमाही का परफॉर्मेंस बता रहे हैं…

रिलायंस जियो

सालाना आधार पर (कंसॉलिडेटेड)

  • मुनाफा Q1FY25 के 5,698 करोड़ रुपए के मुकाबले 25% बढ़कर Q1FY26 में 7,110 करोड़ रुपए रहा।
  • रेवेन्यू 18.8% बढ़कर ₹41,054 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹34,548 करोड़ रहा था।
  • कंपनी का पहली तिमाही में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी ARPU ₹181.7 से 15% बढ़कर ₹208.8 रहा।

ऑयल टू केमिकल से लेकर अदर बिजनेस

सालाना आधार पर (कंसॉलिडेटेड)

  • ऑयल टू केमिकल (O2C): रेवेन्यू ₹1.57 लाख करोड़ से 1.27% घटकर ₹1.55 लाख करोड़ रहा।
  • ऑयल & गैस: रेवेन्यू ₹6,179 करोड़ से 1.22% घटकर ₹6,103 करोड़ रहा।
  • रिटेल: रेवेन्यू ₹75,630 करोड़ से 11.29% बढ़कर ₹84,172 करोड़ रहा।
  • डिजिटल: रेवेन्यू ₹35,470 करोड़ से 18.26% बढ़कर ₹41,949 करोड़ रहा।
  • अदर बिजनेस : रेवेन्यू ₹12,080 करोड़ से 53% बढ़कर ₹18,470 करोड़ रहा।

इस साल अब तक 20% चढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

शुक्रवार, 18 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.027% गिरकर 1,476 के स्तर पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 1% गिरा है। एक महीने में 3% और 6 महीने में 13% चढ़ा है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 20% चढ़ा है। वहीं कंपनी के शेयर में एक साल में 7% की गिरावट रही है। रिलायंस का मार्केट कैप 19.99 लाख करोड़ रुपए।

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। ये अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है।

ये खबर भी पढ़ें…

रिलायंस-रिटेल ने 1963 के मशहूर फ्रिज ब्रांड को खरीदा: ईशा अंबानी ने कहा- केल्विनेटर को फिर से पॉपुलर बनाएंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार (18 जुलाई) को आइकॉनिक होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर को खरीदने की घोषणा की है। कंपनी का यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने की स्ट्रेटजी का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/reliance-industries-q1-results-reliance-industries-net-profit-surges-78-yoy-to-rs-26994-cr-revenue-at-rs-248-lakh-cr-135476334.html

चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों की मांग लेकर दिल्ली पहुंचे प्रशासक:  केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात; रेल नेटवर्क को लेकर अश्विनी वैष्णव से मिले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों की मांग लेकर दिल्ली पहुंचे प्रशासक: केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात; रेल नेटवर्क को लेकर अश्विनी वैष्णव से मिले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

FOOTBALL | Inter Kashi is I-League champion after CAS decision Today Sports News

FOOTBALL | Inter Kashi is I-League champion after CAS decision Today Sports News