in

रिलायंस आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये से बनाएगी 500 कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट – India TV Hindi Business News & Hub

रिलायंस आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये से बनाएगी 500 कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह आंध्र प्रदेश में 500‘कॉम्प्रेस्ड बायोगैस’प्लांट स्थापित करने में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इनमें से पहले प्लांट का शिलान्यास बुधवार को हुआ। कंपनी ने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश ने राज्य के प्रकाशम जिले के कनिगिरी में पहले रिलायंस कॉम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट की आधारशिला रखी। रिलायंस ने कहा,‘‘यह परियोजना 139 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के साथ विकसित की जा रही है। यह आंध्र प्रदेश के लिए 65,000 करोड़ रुपये के कुल पूंजी व्यय से 500 प्लांट लगाने की दिशा में पहला प्लांट है।’’

#

किसानों की बढ़ेगी इनकम

प्लांट को नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवलप किया जाएगा और इसमें बायोगैस का उत्पादन करने के लिए बंजर और बेकार जमीन पर उगाई जाने वाली नेपियर यानी लंबी घास (हाथी घास) का उपयोग किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के परिणामस्वरूप किसानों को पट्टा राजस्व के भुगतान और उनके द्वारा उगाई जाने वाली घास के लिए एक निश्चित मूल्य के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण आजीविका के अवसर पैदा किए जा सकेंगे।

#

पैदा होंगी 2,50,000 नौकरियां

कंपनी ने कहा,‘‘रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में एकीकृत सीबीजी केंद्र स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की है। प्रकाशम, अनंतपुर, चित्तूर और कडप्पा में लगभग पांच लाख एकड़ बंजर और बेकार भूमि का उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जाएगा।’’एक बार जब सभी प्लांट पूरी तरह से चालू हो जाएंगे, तो वे सालाना 40 लाख टन ग्रीन, क्लीन सीबीजी और 11 लाख टन जैविक उर्वरक का उत्पादन करेंगे। इस पहल से ग्रामीण युवाओं के लिए 2,50,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। रिलायंस के कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद ने कहा,‘‘हम इस परियोजना को ऊर्जा उत्पादन से कहीं बढ़कर मानते हैं। यह लोगों की तरक्की का रास्ता खोलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देगा। साथ ही यह आंध्र प्रदेश की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगा।’’

#

Latest Business News



[ad_2]
रिलायंस आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये से बनाएगी 500 कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट – India TV Hindi

आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi Today Sports News

आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi Today Sports News

U.S. adding second aircraft carrier in West Asia Today World News

U.S. adding second aircraft carrier in West Asia Today World News