in

रिलांयस पावर के स्टॉक्स में जोरदार उछाल, अपर सर्किट के साथ खुले शेयर- जानें वजह – India TV Hindi Business News & Hub

रिलांयस पावर के स्टॉक्स में जोरदार उछाल, अपर सर्किट के साथ खुले शेयर- जानें वजह – India TV Hindi Business News & Hub


Photo:PTI SECI ने 6 नवंबर को कंपनी पर लगाया था प्रतिबंध

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों ने आज अपर सर्किट के साथ कारोबार शुरू किया। रिलायंस पावर के शेयरों ने आज अपर सर्किट लगाते हुए 1.95 रुपये (4.98%) की तेजी के साथ 41.07 रुपये के भाव पर कारोबार किया। मंगलवार को 39.12 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज अपर सर्किट के साथ 41.07 रुपये के भाव पर ही खुले थे। 

अभी भी 52 वीक से काफी पीछे हैं कंपनी के शेयर

हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से पीछे हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 54.25 रुपये है। वहीं, इसका 52 वीक लो 19.37 रुपये है। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ महीने में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीएसई के डाटा के मुताबिक, रिलायंस पावर का मौजूदा मार्केट कैप 16,497.70 करोड़ रुपये है।

SECI ने 6 नवंबर को कंपनी पर लगाया था प्रतिबंध 

रिलायंस पावर पर रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर्स में हिस्सा लेने पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद आज कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। बताते चलें कि भारतीय सोलर एनर्जी कॉरपोरशन ऑफ इंडिया (SECI) ने 6 नवंबर को रिलायंस पावर पर 3 साल के लिए रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर्स में हिस्सा लेने से प्रतिबंध लगा दिया था। 

रिलायंस पावर पर क्या थे आरोप

कंपनी पर आरोप था कि उसने बैटरी स्टोरेज ठेके के लिए अपनी बोली का समर्थन करने के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा किया था। लेकिन, आरोपों की जांच की गई तो इस मामले में रिलायंस पावर को दोषी नहीं पाया गया। जिसके बाद SECI ने रिलायंस पावर पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। SECI द्वारा प्रतिबंध हटाए जाना रिलायंस पावर के लिए न सिर्फ राहत की खबर है बल्कि ये कंपनी के लिए काफी फायदे की भी खबर है। दरअसल, प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर्स में हिस्सा ले सकेगी। 

Latest Business News




रिलांयस पावर के स्टॉक्स में जोरदार उछाल, अपर सर्किट के साथ खुले शेयर- जानें वजह – India TV Hindi

Bhiwani News: अब नगर परिषद घर-घर जगाएगी स्वच्छता की अलख, कचरा प्वाइंट समेटने की तैयारी Latest Haryana News

Bhiwani News: अब नगर परिषद घर-घर जगाएगी स्वच्छता की अलख, कचरा प्वाइंट समेटने की तैयारी Latest Haryana News

Fairfax to acquire additional 10% stake in Bengaluru airport from Siemens Business News & Hub

Fairfax to acquire additional 10% stake in Bengaluru airport from Siemens Business News & Hub