[ad_1]
Tanuj Mahashabde News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कैरेक्टर काफी फेमस है. शो में शुरुआत से ही दिखाया जा रहा है कि पोपटलाल की शादी नहीं हो रही है. अब शो में मिस्टर अय्यर का रोल निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने बताया कि वो रियल लाइफ पोपटलाल हैं. तुनज 44 साल के हैं और अभी तक कुंवारे हैं.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तनुज की शादी हो चुकी है. उनकी पत्नी का नाम बबीता जी है, जो कि बहुत सुंदर और ग्लैमरस है.

अभी तक सिंगल हैं तनुज महाशब्दे
अपनी शादी न होने के बारे में बताते हुए तनुज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं रियल लाइफ पोपटलाल हूं. हां, स्क्रीन पर सुंदर बीवी है लेकिन पर्सनल लाइफ में मैं अभी तक कुंवारा हूं. मैं रियल लाइफ का पोपटलाल हूं. मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है. लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ पॉजिटिव हो.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बिजी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से वो पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- शायद, मुझे कारण नहीं पता.

काम के एक्सपीरियंस पर तनुज महाशब्दे ने कहा ये
दिलीप जोशी संग काम के एक्सपीरियंस को लेकर भी तनुज ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘जब शो शुरू हुआ था तो मेरे लिए साउथ इंडियन कैरेक्टर निभाना बहुत चैलेंजिंग था. मैं बहुत जल्दी जल्दी लाइन्स बोलता था. एक प्वॉइंट पर दिलीप भाई ने मुझे मदद की. असित भाई ने भी मुझे बहुत मदद की. इतनी मदद की कि मैं उस रोल में घुसना शुरू हो गया. अब मेरा बोलने का तरीका और बॉडी लैंग्वेज साउथ इंडियन हो गई है.’
ये भी पढ़ें: ”बिग बॉस 18” फेम Edin Rose पर टूटा दुखों का पहाड, सिर से उठा पिता का साया, एक्ट्रेस ने तस्वीरें के साथ भावुक नोट
[ad_2]
रियल लाइफ ‘पोपटलाल’ है तारक मेहता का ये एक्टर, 44 साल की उम्र में भी कुंवारे