[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Share Market:</strong> लगातार बिकवाली और घाटे के बाद आज 3 मार्च को रियल्टी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. शेयर की कीमतें बढ़ने के साथ ही निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 1.3 परसेंट की उछाल के साथ 808 के लेवल पर बंद हुआ. इसी के साथ लगातार 5 दिनों से जारी गिरावट पर थोड़ा ब्रेक लगा. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इस कंपनी के शेयर को सबसे ज्यादा फायदा</h3>
<p style="text-align: justify;">इंडेक्स पर प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर सबसे फायदे में रहे, जो करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 1,179 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बता दें कि 25 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह घोषणा किए जाने के बाद कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने इसके रजिस्टर्ड ऑफिस सहित अन्य शाखाओं में छापामारी की, कंपनी के शेयर गिर गए. आज शेयरों की कीमत बढ़ने के साथ पहले हुए नुकसान को कम करने में काफी हद तक मदद मिली. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इनका भी शेयर प्राइस बढ़ा</h3>
<p style="text-align: justify;">गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में भी इस दौरान तेजी आई और यह 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,000 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में उछाल की सबसे बड़ी वजह शेयर की कीमत में हुई वृद्धि रही. कंपनी के शेयर सोमवार को अब तक अपने 52 हफ्ते के निम्नतम स्तर 1,901 रुपये प्रति शेयर से लगभग 6 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 3,403 रुपये प्रति शेयर से काफी नीचे हैं. इस बीच, डीएलएफ के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी आई और यह 645.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में 1.85 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. </p>
<h3 style="text-align: justify;">नुकसान में रहीं ये कंपनियां </h3>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, रियल्टी इंडेक्स में बढ़त दिखने के बावजूद सभी स्टॉक हरे निशान में कारोबार नहीं कर रहे थे. 3 मार्च को बाजार बंद होने पर रेमंड और महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई. फीनिक्स मिल्स, सोभा, लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स) और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज मामूली नुकसान के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि, निफ्टी रियल्टी पर सबसे बड़ी गिरावट लोढ़ा के शेयर की कीमत में गिरावट थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/raamdeo-agarwal-expressed-concern-over-large-mid-and-small-caps-is-increasing-2896082"><strong>शेयर मार्केट में हाहाकार! लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप के बीच बढ़ रहा अंतर, रामदेव अग्रवाल ने जताई चिंता</strong></a></p>
[ad_2]
रियल्टी शेयरों ने मचाई धूम, इन कंपनियों के शेयरों में 5 परसेंट तक की बढ़त
in Business
रियल्टी शेयरों ने मचाई धूम, इन कंपनियों के शेयरों में 5 परसेंट तक की बढ़त Business News & Hub
