in

रियलमी 15T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: इसमें 7,000mAh बैटरी और 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, कीमत ₹20,999 से शुरू Today Tech News

रियलमी 15T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:  इसमें 7,000mAh बैटरी और 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, कीमत ₹20,999 से शुरू Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme 15T Launched In India: 7,000mAh Battery, AMOLED Display, 50MP Cameras, Price And Offers

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया मिड रेंज 5G फोन रियलमी 15T लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और पावर के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया है।

इसके अलावा रियलमी 15T में 6.57 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 4,000 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज और रैम वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इसकी शुरूआती कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन 6 सितंबर से रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा।

इसका मुकाबला वनप्लस नॉर्ड CE 5 और iQOO नियो 10R जैसे मिड रेंज स्मार्टफोन्स से होगा।

रियलमी 15T 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स है। डिस्प्ले में 10-बिट कलर डेप्थ है, जिससे गेमिंग और वीडियो में ज्यादा अट्रेक्टिव कलर्स देखने को मिलते हैं।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियलमी 15T 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है। दोनों कैमेरा 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
  • प्रोसेसर: रियलमी UI 6.0 पर चलने वाला यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने तीन साल के OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
  • बैटरी : रियलमी 15T में बैटरी की बात करें तो 7,000mAh की बड़ी बैटरी 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये लंबे समय तक चलने के लिए बेस्ट है।
  • अन्य फीचर्स: IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है। फोन में AI एडिट जेनी, AI स्नैप मोड और सॉफ्ट लाइट फिल्टर्स जैसे टूल्स दिए गए हैं, जो फोटो एडिटिंग को आसान बनाते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रियलमी 15T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: इसमें 7,000mAh बैटरी और 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, कीमत ₹20,999 से शुरू

KFC, Macdonald’s के काउंटर पर नहीं लगनी चाहिए भीड़… ट्रंप के टैरिफ से भारत में भड़के लोग Business News & Hub

KFC, Macdonald’s के काउंटर पर नहीं लगनी चाहिए भीड़… ट्रंप के टैरिफ से भारत में भड़के लोग Business News & Hub

Indian cricket team sponsorship: BCCI opens title sponsor bids after Dream11 exit, no crypto or gaming companies Today Sports News

Indian cricket team sponsorship: BCCI opens title sponsor bids after Dream11 exit, no crypto or gaming companies Today Sports News