in

रियलमी 15 प्रो का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन लॉन्च: स्मार्टफोन में बैक पैनल पर मिलेगा ड्रैगन, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 7000mAh की बैटरी Today Tech News

रियलमी 15 प्रो का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन लॉन्च:  स्मार्टफोन में बैक पैनल पर मिलेगा ड्रैगन, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 7000mAh की बैटरी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी रियलमी ने गेमिंग के शौकीनों के लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी 15 प्रो का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

नए लिमिटेड एडिशन फोन में स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही फीचर और स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन इसमें HBO की वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स से इन्सपायर्ड कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

इनमें स्टाइलिश नैनो-एनग्रेव्ड मोटिफ्स और कस्टम यूजर इंटरफेस (UI) थीम शामिल हैं। लिमिटेड एडिशन फोन को 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है।

इसकी भारत में शुरुआती कीमत 44,999 रुपए रखी गई है। बैंक कार्ड से पैमेंट करने पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

डिजाइन: कलर बदलने वाला ड्रैगनफायर बैक पैनल

इसमें सबसे अनोखा हीट-सेंसिटिव बैक पैनल है, जो 42°C से ऊपर गर्म होने पर ब्लैक से रेड कलर में बदलता है। कंपनी ने इस फीचर को ‘ड्रैगनफायर’ नाम दिया है।

लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को गोल्ड और ब्लैक स्टाइलिंग में पेश किया गया है। बैक पैनल पर कैमरा सेटअप पर 3D ड्रैगन क्लॉ बनाया गया है, जो GOT की फील लाता है।

सभी कैमरा सेंसर्स पर डेकोरेटिव लेंस रिंग्स लगाई गई हैं। यहां ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘फायर एंड ब्लड’ भी लिखा गया है। रियर पैनल के नीचे ड्रैगन का निशान भी है।

बोनस के तौर पर पैकेज में आइरन थ्रोन फोन स्टैंड, किंग हैंड पिन, वेस्टरॉस का मिनी रेप्लिका और GOT ब्रांडेड स्टिकर्स-पोस्टकार्ड जैसे स्पेशल एक्सेसरीज भी हैं।

यूनिक डिजाइन के अलावा फोन में कस्टमाइज्ड गेम ऑफ थ्रोन वॉलपेपर्स और ऐप आइकन भी मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रियलमी 15 प्रो का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन लॉन्च: स्मार्टफोन में बैक पैनल पर मिलेगा ड्रैगन, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 7000mAh की बैटरी

Rupee falls 3 paise to 88.78 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee falls 3 paise to 88.78 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Sirsa News: गजल, डांस, गायन, लोक नृत्य की दी प्रस्तुति Latest Haryana News

Sirsa News: गजल, डांस, गायन, लोक नृत्य की दी प्रस्तुति Latest Haryana News