{“_id”:”68d012c19ab879268305692e”,”slug”:”angry-lover-beats-five-year-old-daughter-to-death-after-he-refuses-to-buy-him-gold-necklace-2025-09-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रितिक बना राक्षस: सोने का हार न दिलाने पर रूठी प्रेमिका, प्रेमी ने पांच साल की बेटी को पटक-पटककर मार डाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी।
Published by: विकास कुमार
Updated Sun, 21 Sep 2025 08:29 PM IST
आरोपी रितिक रोशन ने बताया कि 13 सितंबर को कविता ने उससे सोने का हार दिलाने की जिद की थी, जिस पर वह उसे रेवाड़ी बाजार में लेकर गया था। बच्ची उस समय कमरे पर ही थी। बाजार जाने के बाद उसने कविता को बताया कि पैसे नहीं होने के कारण वह उसे हार नहीं दिला सकता। इसके बाद दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया।
आरोपी रितिक रोशन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में सीआईए रेवाड़ी व थाना माडल टाउन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पांच वर्षीय बच्ची कुशुम की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला मोतीहारी के गांव रघुनाथपुर हाल किरायेदार चांदपुर की ढाणी निवासी रितिक रोशन के रूप में हुई है।
[ad_2]
रितिक बना राक्षस: सोने का हार न दिलाने पर रूठी प्रेमिका, प्रेमी ने पांच साल की बेटी को पटक-पटककर मार डाला