in

रिच डैड पुअर डैड के ऑथर ने बताया अमीर बनने का नया फॉर्मूला – India TV Hindi Business News & Hub

रिच डैड पुअर डैड के ऑथर ने बताया अमीर बनने का नया फॉर्मूला – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE रॉबर्ट कियोसाकी

पर्सनल फाइनेंस की जानी-मानी बुक रिच डैड पुअर डैड आपने जरूर पढ़ी होगी। पढ़ी नहीं होगी, तो नाम तो सुना ही होगा। इस बुक के ऑथर रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका मंदी की तरफ जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों को अमीर बनने का फॉर्मूला भी बताया है। कियोसाकी ने कहा कि अमेरिका इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है।

अमेरिका पर काफी अधिक बढ़ गया है कर्ज

रॉबर्ट कियोसाकी ने एक्स पर लिखा, ‘साल 2025 में क्रेडिट कार्ड का कर्ज काफी अधिक बढ़ गया है। अमेरिका पर कर्ज पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। बेरोजगारी कम नहीं हो रही है। अमेरिकियों के रिटायरमेंट सेविंग अकाउंट में पैसे घट रहे हैं। पेंशन चोरी हो जा रही है। यह कह सकते हैं कि अमेरिका एक बड़ी मंदी की तरफ जा रहा है।’

अमीर बनने का बताया फॉर्मूला

हालांकि, इस पोस्ट में कियोसाकी ने लोगों को अमीर बनने का फॉर्मूला भी बताया। उन्होंने कहा कि इस मंदी के बाद काफी लोग ‘नए अमीर’ बन सकते हैं। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि वे सोना, चांदी और बिटकॉइन में इन्वेस्ट करें, क्योंकि इनकी कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ेंगी। कियोसाकी के अनुसार, साल 2035 तक एक बिटकॉइन की कीमत 10 लाख डॉलर से भी अधिक हो जाएगी। इस समय एक बिटकॉइन 85,000 डॉलर का मिल रहा है। सोने के बारे में उन्होंने अनुमान जताया कि इसकी कीमत 30,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगी। अभी यह 3300 डॉलर प्रति औंस के करीब है। कियोसाकी ने चांदी की कीमत के बारे में भी अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि अगले 10 साल में चांदी की कीमत 3,000 डॉलर प्रति सिक्का पहुंच जाएगी, जो अभी 32 डॉलर का है। उन्होंने आने वाले 10 साल बहुत महत्वपूर्ण बताएं हैं।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)

Latest Business News



[ad_2]
रिच डैड पुअर डैड के ऑथर ने बताया अमीर बनने का नया फॉर्मूला – India TV Hindi

‘Veera Chandrahasa’ movie review: Ravi Basrur’s film is a sincere ode to Yakshagana, but lacks cinematic zing Latest Entertainment News

‘Veera Chandrahasa’ movie review: Ravi Basrur’s film is a sincere ode to Yakshagana, but lacks cinematic zing Latest Entertainment News

जनवरी-मार्च में ICICI बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा:  कमाई सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹49,691 करोड़, ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक Business News & Hub

जनवरी-मार्च में ICICI बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा: कमाई सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹49,691 करोड़, ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक Business News & Hub