[ad_1]
Shubman Gill 200 Runs: बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने दोहरा शतक लगा दिया है, वो इंग्लैंड में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 311 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया है. इसके साथ ही गिल इंग्लैंड में बतौर भारतीय कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
शुभमन गिल अब टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी थे, जिन्होंने 23 साल 39 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था. वहीं गिल ने 25 साल 298 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है.
इसी के साथ शुभमन गिल अब बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 7 डबल सेंचुरी लगाई थीं, उनके अलावा सिर्फ मंसूर अली खान पटौदी एक बार ऐसा कर पाए थे. अब शुभमन गिल भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
अपडेट जारी है…
[ad_2]
‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ शुभमन गिल, इंग्लैंड में डबल सेंचुरी ठोक की विराट कोहली की बराबरी

